होम लोन, कार लोन, या अन्य लोन की किश्तों की ब्याज दर कम कैसे कराए ? Request for conversion of existing interest rate / spread of bank loan.
www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों ,
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि होम लोन, कार लोन, या अन्य लोन की किश्तों की ब्याज दर कम कैसे कराए ?
हम सभी अपने किसी न किसी कार्य के लिए वित्तीय संस्था से एक अमुक धनराशि एक निश्चित अवधि के लिए लोन के रूप में लेते है , उसपर हम वित्तीय संस्था के ब्याज दर के अनुसार ब्याज भी देते है।
ऐसे में अगर ब्याज दर कम हो जाये तो लोन लेने वाल को तो एक राहत की सास मिलेगी। अब ये लोन की ब्याज दर कम कैसे हो उससे पहले ब्याज दर को जान ले ?
क्या है ब्याज दर ?
ब्याज दर एक ऐसी राशि है जो उधारकर्ता यानी वह वित्तीय संस्था जो ऋण प्रदान करती है उसको परिसम्पत्तियों के उपयोग के लिए ऋणदाता यानी ऋण लेने वाले को चुकानी होती है। ब्याजदर को मूलधन की राशि के प्रतिशत के रूप में दर्शाया जाता है।
साधारण शब्दों में ब्याज दर को समझ सकते है एक ऐसा दर जो कि किसी लोन या जमा धनराशि पर लगाया जाने वाला प्रतिशत है। ब्याज दर मूलधन के आधार पर लगाया जाता है। ब्याज दरें अलग अलग अवधियों के आधार अलग अलग प्रतिशत पर हो सकती है, ये दरें मासिक , त्रेमासिक या वार्षिक हो सकती है , लेकिन अधिकतर ऐसे मामले होते है जिनमें ये ब्याज दरें वार्षिक होती है।
ब्याज दर समय -समय पर बदल सकती है। ब्याज दर की गणना करने का जो एक मानक फार्मूला है वह है कि :-
मूलधन * दर*अवधि = ब्याज
होम लोन , कार लोन या ने लोन की बैंक में ब्याज दर कम कैसे करवाए ?
अगर आपने भी बैंक से लोन ले रखा है , तो बैंक के लोन इंटरेस्ट रेट / ब्याज दरों पर निगरानी रखें ऐसा इसीलिए जब आपने लोन लिया होगा तो उस वक्त ब्याज दर कुछ और था और अब वर्तमान में ब्याज दर कुछ और है , तो ऐसे में लोन की किश्त जो जमा होनी है और पर जो ब्याज दर लगे वो वर्तमान वाली लगे।
ऐसे में ऋणधारक को अपने वित्तीय संस्था जहाँ से ऋण ले रखा है उसने सम्पर्क कर वर्तमान में कम हुए ब्याज दर
के अनुसार ऋण की किश्तों का भुगतान होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र और बैंक के द्वारा दिए एक फॉर्म को भर कर देना होगा। जिसमे आपके लोन से सम्बंधित जानकारी होगी। बैंक के द्वारा दिए गए फॉर्म को भर कर उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा करना होगा।
इस सम्बन्ध में बैंक जो फीस लेगी उसके सम्बन्ध में जानकारी आपको बैंक कर्मचारी देंगे जो लोन विभाग का कार्य सँभालते है।
लोन ब्याज दर काम करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम )
(ब्रांच का नाम )
(बैंक का पता )
( जिले का नाम, पिन कोड )
विषय - ऋण ब्याज दर और EMI में कमी के लिए अनुरोध।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ने आपके बैंक से लोन करा रखा है जिसका विवरण उपरोक्त है (ऋण खाता संख्या , ऋण की राशि , ऋण की अवधि, ब्याज दर )
भारतीय रिज़र्व बैंक की नवीनतम निति घोषणा के अनुसार रेपो दर को कम कर दिया गया है उपरोक्त नवीनतम निति की घोषणा के अनुसार रेपो दर में कमी होने के कारण प्रार्थी अपने लोन में ब्याज दर को ( पहले का ब्याज दर - वर्तमान का ब्याज दर ) कम करने का अनुरोध करता है तदनुसार ब्याज दर को संयोजित किया जाये।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त ब्याज दर को संसोधित करने की कृपा करें।
खाते का विवरण
ऋण खाता संख्या -
ऋणी का नाम -
निवास स्थान -
संपर्क सूत्र -
अतः श्रीमान जी से सविनय निवेदन है कि उपरोक्त प्रार्थना पर त्वरित ध्यान देने की कृपा करें।
प्रार्थी
( नाम )
हस्ताक्षर
नोट - प्रार्थना पत्र और बैंक फॉर्म दोनों में बॉरोवेर और को - बॉरोवेर दोनों के हस्ताक्षर होंगे।
जो ब्रैकेट में लिखा है उसकी जानकारी आपको अपने ऋण के अनुसार दर्ज करनी होगी।
किसी समस्या के लिए कमेंट कर पूछ सकते है।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।