lawyerguruji

deepfake क्या है और deepfake की शिकायत कैसे और कहाँ करें ? what is deepfake and complaint against deepfake

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों ,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि deepfake क्या है और deepfake की शिकायत कैसे और कहाँ करें ? इस टेक्नोलॉजी  के आधुनिक युग ने लोगो के जीवन को इतना सरल बना दिया है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार वे सभी कार्य कर रहे है जो समय के साथ होना है। 

इस आधुनिक युग ने लोगो को स्मार्ट तो बना दिया है लेकिन जागरूकता की कमी है। टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कई नेक कार्य किये जाते है और कई आपराधिक मानसिकता वाले इस टेक्नोलॉजी का दुरूपयोग करते है।  आप लोगों  ने इन साइबर अपराधों को तो सुना ही होगा :-
  1. ऑनलाइन मनी फ्रॉड ,
  2. क्रेडिट , डेबिट कार्ड फ्रॉड ,
  3. फेक कॉल फ्रॉड ,
  4. साइबर बुली ,
  5. साइबर स्टॉक ,
  6. साइबर मानहानि ,
  7. अन्य साइबर अपराध 
ये सभी या ऐसे ही अन्य अपराध जिनका उद्देश्य पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक मानसिक और शारीरिक रुप से क्षति कारित करना। 

हाल ही में AI - Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी का नाम काफी तेजी से फ़ैल रहा है , लोग इसका सही इस्तेमाल कम गलत उपयोग अधिक कर रहे है। 

साइबर अपराधों के एक नया अपराध जुड़ा है जो कि Deepfake के नाम से जाना जा रहा है। deepfake  को विस्तार से समझे। 

deepfake क्या है और deepfake की शिकायत कैसे और कहाँ करें ?  what is deepfake and complaint against deepfake



deepfake क्या है ?

Deepfake में जो दो शब्द वो  deep और fake है। deep  का अर्थ गहराई और fake का अर्थ नक़ल।  जब किसी चीज , वस्तु , व्यक्ति की नक़ल इतनी गहराई से की जाये कि नक़ल की गयी चीज , वस्तु व्यक्ति का चित्र या वीडियो वैसा ही दिखाई दे जैसा कि वह अपने मूल रूप में है और यह पहचाना इतना मुश्किल हो जाये की नकल और मूल इन दोनों में कौन सा असली और कौन सा नकली  है। किसी चीज, वस्तु या व्यक्ति की गहराई से की गयी नकल को deepfake कहा जा सकता है। 

deepfake का शिकार होने पर क्या करें ? 

यदि आप भी deepfake के शिकार होते है तो आपको भी ये कार्य करना चाहिए और इन साक्ष्यों को इकठ्ठा करे ताकि शिकायत करने में कोई चूक न हो और ऐसा करना वाले व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा से दण्डित किया जाये :-
  1. Deepfake की जानकारी कैसे हुई,
  2. deepfake की जानकारी किस माध्यम से हुई,
  3. deepfake किस से सम्बंधित है ,
  4. Deepfake चलचित्र या छायाचित्र है ,
  5. Deepfake के श्रोत का स्क्रीनशॉट ,
  6. Deepfake के श्रोत का लिंक का स्क्रीनशॉट ,
  7. Deepfake का प्रसार व् प्रचार किस श्रोत से हुआ कैसे Facebook , Instagram , Twitter , Whatsapp या अन्य सोशल साइट्स। 
deepfake की शिकायत कहाँ और किससे करें ?

Deepfake  का शिकार होने पर पीड़ित व्यक्ति इन दो तरीकों से शिकायत कर सकता है :-
  1. प्रथम सूचना रिपोर्ट। 
  2. ऑनलाइन साइबर सेल में शिकायत। 
1.  Deepfake के शिकार होने पर पीड़ित व्यक्ति सभी साक्ष्यों और घटना के आधार पर एक प्रार्थना पत्र लिख ले जो कुछ भी हुआ है , उस प्रार्थना पत्र को अपने नजदीकी थाने में ले जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाए जिसने deepfake का उपयोग करके पीड़ित व्यक्ति को क्षति पहुँचाई है। 

2. पीड़ित व्यक्ति सरकार की अधिकृत साइबर सेल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे deepfake की शिकायत कर सकता है। 


No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.