lawyerguruji

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certificate ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों ,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certificate ?

किसी व्यक्ति के उत्तम चरित्र का पता उसके मजबूत व्यक्तित्व, कुशल व्यव्हार और साफ -सुथरे जीवन से मालूम चलता है, की वह व्यक्ति कैसा है। जिस व्यक्ति का चरित्र साफ -सुथरा , अच्छा , पारिवारिक और समाजिक होता है , वो परिवार और समाज के साथ -साथ जहाँ भी वो जाता है या कही कार्य करता है अपने अच्छे चरित्र के परिणामस्वरूप सभी से इज्जत और सम्मान पाता रहता है।  

हम थोड़ा सा जीवन के उस पल में जाते है जब हम अपनी स्कूल या कॉलेज से अपनी शिक्षा पूर्ण करके निकलते है  तो शिक्षण प्रमाण पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना पड़ता है।  

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certificate ?



चरित्र प्रमाण पत्र क्या है ?

प्रमाणित रूप से किसी भी व्यक्ति के चरित्र का पता लगाना हो तो देखा जाता है पुलिस विभाग द्वारा जारी किया गया उस व्यक्ति का चरित्र प्रमाण पत्र। चरित्र प्रमाण पत्र जो कि उस व्यक्ति के क्षेत्राधिकार के पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण प्रकार की जाँच करने के बाद जारी किया जाता है।  यह चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने से पहले व्यक्ति की आपराधिक इतिहास का पता लगाया जाता है कि वह व्यक्ति पूर्व में या वर्तमान में किसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उस पर किसी प्रकार का कोई आपराधिक वाद / मुकदमा योजित तो नहीं है।  

चरित्र प्रमाण पत्र का व्यक्ति के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाता है जैसे कि :-
  1. कॉलेज में प्रवेश के दौरान। 
  2. नौकरी में नियुक्ति के दौरान। 
  3. पासपोर्ट व् वीसा के आवेदन के दौरान। 
  4. अन्य आवश्यकता पड़ने के दौरान। 
चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाये ? online how to apply character certificate 

चरित्र प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति के उत्तम चरित्र को प्रदर्शित करता है, चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता व्यक्ति को जीवन में एक बार अवश्य पड़ती है।  आप अपने राज्य के पुलिस विभाग की अधिकृत वेबसाइट या अधिकृत मोबाइल एप्लीकेशन में माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है।  

हम उत्तर प्रदेश राज्य में चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया को जानेंगे। 

1. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की अधिकृत वेबसाइट।

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certifcate ?

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदक को आना होता है , इस पेज पर दिखाई दे रहे ऊपर टॉप हेड पर दिए गए जनहित सेवाएं / सिटीजन सर्विस पर क्लिक करना होता होता है उसके बाद सामने एक सन्देश आता है जो की आवेदक को redirect करता है एक नए पेज पर ऐसा कि आप निचे देख रहे है। 

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certifcate ?

इस दिखाई दे रहे सन्देश पर ok  क्लिक करके आवेदक चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन के प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकता है। 

2. लॉगिन करें। 

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certifcate ?

आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन करने के लिए लॉगिन करना होगा , यदि आवेदक प्रथम बार इस सुविधा का उपयोग कर रहा है , तो आवेदक को पंजीकृत होना होगा। उसके लिए रजिस्टर्ड न्यू यूजर पर क्लिक करके अपने को पंजीकृत करना होगा।  सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाने पर आवेदक को लॉगिन यूजर आईडी व् पासवर्ड उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर व् ईमेल पर भेज दिया जाता है। 

आवेदक उस लॉगिन यूजर आईडी व् पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है। 



3. आवेदन का विकल्प चुनना। ( चरित्र प्रमाण पत्र )


ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certifcate ?

आवेदक द्वारा सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद जनहित गारंटी अधिनियम पर क्लिक करके चरित्र प्रमाण पत्र पर क्लिक करना होता है।  उसके बाद आवेदन पत्र सामने आता है जो कि आवेदक द्वारा पूर्ण व् स्पष्ट रूप से भरना होता है। 

4. चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पत्र। 

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certifcate ?

 आवेदक को आवेदन पत्र में मांगी जा रही आवेदक से सम्बंधित सभी जानकारी स्पष्ट भरनी होगा। 



आवेदक को आवेदन पत्र में मांगी जा रही आवेदक के पता से संबधित सभी जानकारी स्पष्ट रूप से भरनी होती है। 

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ ? online how to apply for character certifcate ?

आवेदक को आवेदन पत्र में मांगे जा रहे शपथ पत्र देना होता है।  यदि आवेदक किसी प्रकार के आपराधिक रिकॉर्ड या आवेदक का या आवेदक के परिवार के खिलाफ कोई आपराधिक कार्यवाही देश के किसी भी भाग में रिकॉर्ड है, तो हाँ या नहीं पर टिक करना होता है। 

फॉर्म में उपलब्ध कराइ गयी सभी जानकारी सही है , पर टिक कर आवेदन पत्र को जमा करने के लिए जमा करें  वाले बटन पर क्लिक करके जमा करना होता है।  

चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाने के बाद पुलिस विभाग द्वारा सारी औपचारिकताएँ पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।  

इसकी सूचना आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर दी जाती है। 




No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.