lawyerguruji

how to write complaint against electricity meter in hindi बिजली मीटर से सम्बंधित शिकायत के लिए प्रर्थना पत्र कैसे लिखे ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों ,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि बिजली मीटर से सम्बंधित शिकायत के लिए प्रर्थना पत्र कैसे लिखे ? अक्सर घर में लगे बिजली के मीटर में कोई न कोई समस्या आ जाती है। तो हमे अपने क्षेत्र के पावर कारपोरेशन को बिजली के मीटर की समस्या से सम्बंधित सूचना देनी पड़ती है , ताकि उस समस्या का समाधान हो सके।  

how to write complaint against electricity meter in hindi  बिजली मीटर से सम्बंधित शिकायत के लिए प्रर्थना पत्र कैसे लिखे ?



बिजली के मीटर में होने वाली समस्या जैसे कि :-
  1. बिजली मीटर ख़राब हो जाना ,
  2. बिजली मीटर का जल जाना ,
  3. बिजली मीटर का पूरी तरह से रुक जाना ,
  4. बिजली मीटर की सील टूटी हुई ,
  5. बिजली मीटर का जल्दी बढ़ना ,
  6. बिजली मीटर का परिक्षण। 
ऐसी बिजली मीटर से सम्बंधित समस्या के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखे ? इसे जाने विस्तार से लेकिन उससे पहले जान ले क्या क्या लिखना है :-
  1. शिकायतकर्ता का नाम, पता , मोबाइल नंबर यदि कोई हो ,
  2. बिजली पुस्तक संख्या / सेवा संयोजन संख्या ,
  3. शिकायत का संक्षित विवरण,
  4. मीटर का प्रारंभिक मूल्य उपभोक्ता / अनुज्ञप्तिधारी द्वारा वहन किया गया ?
  5. शिकायतकर्ता विस्थापन के लिए मीटर उपलब्ध कराने का इच्छुक है या उसने मीटर उपलब्ध करा दिया है   ( हाँ / नहीं ) 
बिजली मीटर से सम्बंधित शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र 

सेवा में,

मुख्य अभियंता,

विद्युत् विभाग (  राज्य के विद्युत् विभाग का नाम )

विषय - बिजली मीटर से सम्बंधित समस्या ( आवेदक बिजली मीटर में होने वाली समस्या लिखे ) 

मदोदय,

           निवेदन है कि प्रार्थी / प्रार्थिनी ( प्रार्थी / प्रार्थिनी का नाम , उम्र और पता ) का स्थाई निवासी है। प्रार्थी /प्रार्थिनी (विद्युत् विभाग का नाम ) उपभोक्ता है। उपभोक्ता का बिजली पुस्तक संख्या / सेवा संयोजन संख्या  ...................बिजली मीटर संख्या ......................है।प्रार्थी/प्रार्थिनी के बिजलीमीटर में दिनांक............................... से समस्या (  समस्या हो उसका विवरण ) है। उपरोक्त समस्या के चलते समस्या झेलनी पड़ रही है। 

                                                                            अतः श्रीमन जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त समस्या का समाधान किये जाने की कृपा की जाये ताकि प्रार्थी / प्रार्थिनी बिजली मीटर में दर्शित यूनिट के अनुसार बिजली के बिल का उचित समय में भुगतान कर सके। 

दिनांक - 

प्रार्थी / प्रार्थिनी 
हस्ताक्षर 
नाम 



शिकायत पत्र स्वीकृत पर उपभोक्ता को सौंपी जाने वाली अभिस्वीकृत में निम्न जानकरी होगी :-
  1. शिकायत / परिवाद सन्दर्भ संख्या ,
  2. शिकायत पत्र / परिवाद प्राप्त करने वाले का नाम व् पद ,
  3. शिकायत पत्र / परिवाद प्राप्त किये जाने का दिनांक ,
  4. समस्या के समाधान करने के लिए लक्ष्य समय। 

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.