lawyerguruji

शेयर मार्केट में होने वाले साइबर फ्रॉड से कैसे बचे ? share market cyber safety tips

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों ,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि "शेयर मार्केट में होने वाले साइबर फ्रॉड से कैसे बचे ?' मानव प्रकृति के अनुसार प्रत्येक मानव के मन में एक इच्छा यह अवश्य जागृत रहती है , एक धनवान व्यक्ति बनने की।  उसके कुछ व्यक्ति जल्द धनवान बनना चाहते और कुछ समय के अनुसार।धनवान बनने के लिए कई श्रोत है उनमें से एक नौकरी है और दूसरा लोग शेयर मार्केट के जरिये जल्द धनवान बनना चाहते है। 

शेयर मार्केट में शेयर खरीद कर निवेश करने पर कई लोग रुचि रखते है।कई लोगो को इसमें सफलता मिली है तो कई को निराशा।  अब शेयर मार्केट में सफलता उन्ही को मिली जिन्होंने धैर्यपूर्वक और ज्ञान से काम किया। शेयर मार्केट में होने वाले साइबर धोके से बचना उतना ही आवशयक से जितना बैंक में होने वाले साइबर धोके से। 

शेयर मार्केट में होने वाले साइबर फ्रॉड से कैसे बचे ? share market cyber safety tips



साइबर टिप्स - शेयर मार्केट में साइबर धोके से कैसे बचे ?

शेयर मार्केट में साइबर धोके से बचने के लिए इन मुख्य 6 बातों का ध्यान रखे :-
  1. स्टॉक ब्रोकर्स को कभी भी कॅश में भुगतान न करें। 
  2. शेयर मार्केट में शेयर ख़रीदते वक्त उस शेयर के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी रखें। 
  3. शेयर मार्केट में उन स्कीम से बचे जो अनुचित कारणों से हाई रिटर्न देने का दावा करती है। 
  4. शेयर मार्केट की उन्हीं स्कीम में निवेश करे जो सेबी - सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है। 
  5. इक्विटी और डेरिवेटिव्स बाजारों में गारंटीशुदा रिटर्न का आश्वासन देने वाले किसी भी लिखित या मौखिक वादे पर कभी भी भरोसा न करें। 
  6. फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग से जुड़े जोखिम है। केवल तभी निवेश करें जब आप उत्पाद से उसके जोखिमों से अवगत हो। 

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.