नमस्कार मित्रों ,
आज के इस लेख में बहुत ही आसान तरीके से ये जानने वाले है कि " चोरी की FIR के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?" अक्सर लोगो के साथ कोई न कोई घटना घटित होती रहती है , जैसे कि किसी बहुमूल्यु वास्तु का चोरी हो जाना।
परन्तु हमे इस बात की समस्या आती है कि चोरी के सम्बन्ध में थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी FIR दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे। क्या सही तरीका है अपनी बात को लिखने का सम्पूर्ण महत्वपूर्ण सूचना प्रार्थना पत्र में लिख जाये।
इसी को विस्तार से बहुत ही सरलता से जानते है।
चोरी की FIR के लिए प्रार्थना पत्र - प्रारूप / Fir application format for theft
सेवा में ,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय ,
थाना -
जनपद -
विषय - .............................. चोरी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र कार्यवाही हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ....................पुत्र /पुत्री..................... निवासी ............................... थाना...........................जनपद ............... का निवासी है। प्रार्थी दिनाँक .................को समय........................... बजे स्थान ................ पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी पासबुक अपडेट कराने गया था। प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल ......................................... जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ..................चेसिस नंबर ................. इंजन नंबर ........................... है को बैंक के बाहर कड़ी करके भीतर कार्य हेतु चला गया। प्रार्थी जब बैंक का कार्य पूर्ण करके बाहर को आया तो प्रार्थी की मोटरसाइकिल उस स्थान पर नहीं मिली जहाँ उसने कड़ी की थी। प्रार्थी ने आप पास तलाश किया परन्तु मोटरसाइकिल का अता पता नहीं चल सका। जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रार्थी की मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि प्रार्थी के उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करे।
दिनांक -
प्रार्थी
(हस्ताक्षर )
नाम -
पुत्र /पुत्री श्री -
निवास -
थाना -
जनपद -
मोबाइल नंबर -
नोट - उपरोक्त FIR फॉर्मेट में प्रार्थी को अपनी घटना सूचना के अनुसार विवरण दर्ज करना होता है।
- थाना।
- जनपद।
- प्रार्थी का नाम।
- पिता / पति का नाम।
- निवासी।
- घटना का समय।
- घटना।
- घटना का दिन।
- चोरी हुई संपत्ति का विवरण।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।