नमस्कार मित्रों ,
आज के इस लेख में जानेंगे कि "दुकान में चोरी हो जाने पर fir एप्लीकेशन कैसे लिखें ? दुकान में चोरी हो जाने पर पुलिस को शिकायत कैसे करें ? "
जब किसी व्यक्ति के घर या दुकान में चोरी हो जाती है ,तो सबसे पहले उस व्यक्ति के मन ये बात आती है कि चोरी किसने, क्यों और कैसे की ? ये सब सवाल जानना है तो चोरी की घटना की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करनी होती है।
लेकिन पुलिस को शिकायत करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ? बहुत आसान है , लिखने से पहले इन बातों का ध्यान रखे :-
- चोरी का स्थान ,
- चोरी का दिन,
- चोरी का समय,
- चोरी हुई संपत्ति का विवरण ,
- चोरी की घटना की जानकारी कैसे हुई।
बस इतना भी आपको ज्ञान है तो आप आसानी से fir लिखे जाने के लिए एप्लीकेशन लिख लेंगे।
हम एक उदाहरण का उपयोग करते हुए आपको समझाने की कोसिस करेंगे कि चोरी की शिकायत के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे।
दुकान में चोरी होने पर पुलिस को fir दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
सेवा मैं,
थाना प्रभारी अध्यक्ष ,
कोतवाली नगर,
लखनऊ , उत्तर प्रदेश
विषय :- प्रार्थना पत्र बाबत दुकान में चोरी के सम्बन्ध में दर्ज किये जाने रिपोर्ट एवं आवश्यक कार्यवाही।
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी रामदास पुत्र श्यामदास उम्र 30 वर्ष कोतवाली नगर लखनऊ का निवासी है। आज दिन सोमवार लगभग दिन के 7 :00 बजे रोज की तरह अपनी दुकान पहुँचा तो , लोगो की भीड़ देखी और अपनी दुकान के पास पहुँचा तो सुनने और देखने पर मालूम चला की दुकान के शटर का ताला टूटा है , और दुकान में रखा कपडा और गल्ले में रखा रुपया नहीं है जो होना चाहिए। चोरी हुई वस्तु का विवरण कुछ इस प्रकार है :-
- साड़ी का गट्ठर,
- जीन्स के 20 डिब्बे,
- सलवार सूट के २० पीस,
- 20000 हजार रूपये गल्ले से।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा की जाये।
दिनाँक ;
प्रार्थी
नोट :- उपरोक्त fir एप्लीकेशन का प्ररूप मात्र एक उदाहरण है। आपको घटना का विवरण अपनी घटना के अनुसार लिखना है।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।