www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों ,
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि " शादी, पार्टी या अन्य अवसर पर मदिरा पान के लिए एक दिन का लाइसेंस कैसे ले ?" इस लेख में मदिरा पान का समर्थन नहीं किया जा रहा है।मदिरापान स्वास्थ के लिए हानिकारक है। कानूनी जानकारी के लिए व् शादी , पार्टी या मदिरापान के अनावश्यक व् अत्यधिक पान को नियंत्रित करने के लिए व् अवैध बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की निति को दर्शित किया जा रहा है।
यदि आप भी शादी , पार्टी या अन्य ऐसे अवसर पर मदिरा पान की व्यवस्था करना चाह रहे है , और पुलिस का कोई लफड़ा न हो ,तो ऐसे में कार्यक्रम आयोजित करने वाले पक्ष को अपने राज्य के जनपद, तेहसील , ग्राम एवं स्थान के आबकारी विभाग के कार्यालय में शादी , पार्टी अन्य अवसर पर मदिरा पान किये जाने के लिए आवेदन करना होगा और एक दिन का मदिरा पान का अनुमति लेनी होगी , यानी वन डे लिकर लाइसेंस।
इसके लिए आप अपने राज्य की एक्साइज विभाग की अधिकृत वेबसाइट में जाकर एक दिन के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
शादी ,पार्टी या अन्य अवसर पर बार लाइसेंस लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड।
- GSTIN वैकल्पिक।
occasional bar license के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
आपको अपने राज्य की एक्साइज विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होता है , हम यहाँ उत्तर प्रदेश का उदाहरण लेते है , ूत्र प्रदेश की एक्साइज विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर आने पर आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा। सुनिश्चित कर ले।
यहाँ स्क्रीन में दिख रहे home बटन पर क्लिक करने से कई विकल्प सामने आएंगे इनमे से OHB वाले पर क्लिक करना है।
OHB पर क्लिक करने पर साइड में OHB REGISTRATION का विकल्प आएगा , इसमें क्लिक करने पर आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म आएगा जैसे की सामने दिख रहा है। इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी आपको सही -सही भरनी होती है।
जैसे कि :-
- आवेदक का नाम.
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- आवेदक का निवास।
- आधार नंबर
- नॉन कमर्शियल / कमर्शियल अपने हिसाब. से चुने।
- प्राइवेट लोकेशन / होटल / क्लब /रिसोर्ट अपने हिसाब से चुने।
- कार्यक्रम जिस स्थान पर आयोजित होना है उसका विवरण।
- कितने दिनों के लिए तिथि के साथ।
- कार्यक्रम का समय।
- संभावित अतिथि।
- संभावित बोतल की संख्या।
- ब्रांड और क्वांटिटी।
- दुकान का नाम और पता।
यह सब सही सही दर्ज करने के बाद सेव पर क्लिक करना होता है। इसके बाद pay का विकल्प आएगा।
आवेदन के सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने पर आवेदन संख्या आएगी। इस आवेदन संख्या को लिख ले या प्रिंट कर ले , क्योकि इसी आवेदन संख्या से प्रक्रिया पूर्ण होनी है।
आवेदन संख्या मिल जाने के बाद home बटन पर क्लिक करने मुख्य पेज पर आना है और useful public services पर क्लिक करना है।
Useful public services पर क्लिक करने के बाद सामने दिख रहे सबसे ऊपर वाले विकल्प पर application for occasional Bar License (F 11) पर क्लिक करना होगा।
Application ForOccasional Bar License (F11) पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा , जिसमे तीन विकल्प आएंगे इसमें से आपको make payment पर क्लिक करना होगा।
Make / update Payment पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा जिसमे मांगी जा रही जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे कि :-
- मोबाइल नंबर।
- आवेदन नंबर।
- तिथि।
यह सब दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा।
Proceed पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुन कर Proceed पर क्लिक करना होगा।
ऑनलाइन पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करने पर सामने ए पेज पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर pay पर क्लिक कर पेमेंट करें।
भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने पर कुछ ऐसा आएगा जिसमें जानकारी होगी, रसीद का प्रिंट आउट कर ले।
चालान को verify कर ले।
इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप भी एक दिन का बार लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।
Thank you for your informative blog post on the intricacies of copyright law. Your ability to break down complex legal jargon into simple, easy-to-understand language is truly impressive. Your post has been immensely helpful to me and I look forward to reading more from you in the future.
ReplyDeleteBest Women Lawyers in India
थैंक्स सोनिया जी ।
ReplyDelete