lawyerguruji

कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ उपयोग हुआ है ?

www.lawyerguruji.com
 
नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि " हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ? यानी कही किसी बुरे कार्य के लिए आधार कार्ड का उपयोग तो नहीं किया गया ? या हमारी मर्जी / इच्छा के  विरुद्ध आधार कार्ड का उपयोग तो नहीं किया गया है ?
 
कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का यूज़ / उपयोग कहाँ -कहाँ हुआ है ? 

भारतीय सरकार द्वारा गठित किया गया सांविधिक प्राधिकरण जो कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नाम से जाना जाता है। यह प्राधिकरण भारतीय नागरिको कि एक विशिष्ट पहचान के लिए एक दस्तावेज प्रदान करता है जो कि आधार कार्ड के नाम से प्रचलित है। 

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों का उनकी एक विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में काम करता है।  इसका उपयोग सरकारी गैर सरकारी प्रयोजनों में में होता रहता है , व्यक्ति की पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य कार्यों में। 

अब बात यह आती है की हामरे आधार कार्ड का उपयोग किस सरकारी व् गैर सरकारी प्रयोजनों में हुआ ?

कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?


कैसे जाने की हमारे आधार कार्ड का यूज़ / उपयोग कहाँ -कहाँ हुआ है ? 

आधार कार्ड का उपयोग कहाँ - कहाँ हुआ है इसके लिए आधार कार्ड धारक को भारतीय सरकार की अधिकृत वेबसाइट  में आना होता है।  इसके बाद आधार कार्ड धारक को अपने सरलता के अनुसार अपनी भाषा चुननी होती है। भाषा चुनने के बाद कुछ ऐसा पेज सामने आएगा। 

कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?
कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?

इस दिख रहे नीले भाग पर क्लिक करने से आपके सामने कुछ ऐसा लॉगिन का पेज आएगा ,  लॉगिन का पर क्लिक करने पर कुछ ऐसा पेज आएगा। 

कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?
कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?



लॉगिन के लिए आधार कार्ड नंबर लिखना होता है , दर्शाये गए शब्दों को दिए गए स्थान पर लिखे।  इसके बाद send otp पर क्लिक करें।  OTP रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आएगा , उसे दर्शाएं गए स्थान पर लिखे। इसके बाद login पर क्लिक कर।  आगे कार्य के लिए विंडो पर एक सन्देश कुछ ऐसा आएगा। उसपर अनुमति देते हुए आगे बढ़े।  

कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?

MY  AADHAR पर क्लिक करने पर कई विकल्प आएंगे , इन विकल्पों में से aadhaar service पर आने पर निचे गए   विकल्प में aadhaar authentication history पर क्लिक करना होता है। 


कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?
aadhaar authentication services पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऐस पेज आएगा जिसमे कई विकल्प दिख रहे है , इसमें आपको अपने सुविधा व् सेवा के अनुसार चुनना होता है। यदि इसमें Authentication history पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा जिसमे आपको अपने अनुसार तिथि चुननी होती है। 


कैसे जाने कि हमारे आधार कार्ड का कहाँ - कहाँ  उपयोग हुआ है ?


Authentication history पर क्लिक करने पर आपके सामने तिथि चुनने को आएगी , कब से कब तक के बिच का आधार उपयोग किये गए की जानकारी देखना चाहते है ,वह तिथि चुने। उसके बाद fetch authentication history पर क्लिक करें। 

यदि उस तिथि के मध्य जो की आपके द्वारा चुनी गयी है , आधार कार्ड का उपयोग हुआ है तो  उसकी जानकारी विवरण सहित सामने आएगी।  








No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.