lawyerguruji

ऑनलाइन RTI - Right to information के लिए आवेदन कैसे करें ? how to file rti -right to information online in hindi

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में हम जानेंगे की " ऑनलाइन RTI  के लिए आवेदन कैसे करे ? RTI - Right  to  information यानी सूचना का अधिकार। सूचना का अधिकार के तहत हम सूचना के अधिकार के भीतर आने वाले किसी भी विभाग से मांगी जाने वाली सूचना मांग सकते है। 

सूचना का अधिकार के तहत सूचना मांगने के लिए सरकार ने नागिरकों को ऑनलाइन सूचना मांगे की सुविधा प्रदान की है। जिन नागरिकों को सूचना का अधिकार के भीतर आने वाले विभाग से सूचना मांगनी है , वो सरकार की अधिकृत RTI की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। 

तो चलिए जाने कैसे ऑनलाइन आवेदन होगा। 

ऑनलाइन RTI - Right to information के लिए आवेदन कैसे करें ?  how to file rti online in hindi



ऑनलाइन RTI के लिए आवेदन कैसे करें ? 

1. RTI ONLINE 
RTI  ONLINE साकार की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर इच्छुक आवेदक RTI के दायरे में आने वाले विभाग  मंत्रालय, शीर्ष निकाय से वैधानिक सवाल पूछ कर उन सवालों के जवाब पा सकते है। 

ऑनलाइन RTI - Right to information के लिए आवेदन कैसे करें ?  how to file rti online in hindi

सरकार की अधिकृत वेबसाइट में आने पर पेज में दिए गए ऊपर की तरफ submit request पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आगे बढ़ सकते है।  

2.  सहमति के लिए बॉक्स पर टिक करे। 

submit request पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज सामने आएगा जिसमे , दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले। 



3. form को भरे।  

आवेदन फॉर्म भरने के लिए सहमति देने पर आवेदन पत्र आएगा इसमें मांगी जा रही जानकारी अच्छे से भरे , जिस विभाग से सूचना मांगनी उसका चयन करे। 

ऑनलाइन RTI - Right to information के लिए आवेदन कैसे करें ?  how to file rti online in hindi


ऑनलाइन RTI - Right to information के लिए आवेदन कैसे करें ?  how to file rti online in hindi

फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छे से जाँच ले , कि सभी जानकरी सही भरी है कि नहीं, जो सवाल आप पूछ रहे है उसको जाँच ले। 

यदि कोई फाइल अपलोड करनी है , तो उसे अपलोड कर सकते है। 

सभी कुछ जांचने के बाद SUBMIT वाले बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र को दाखिल कर दे। 

4. भुगतान।  
आवेदन पत्र SUBMIT करने पर आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। ये भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

5. आवेदन संख्या। 

आवेदन पत्र सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने पर , आवेदन संख्या मिल जाएगी। इस आवेदन संख्या के माध्यम से स्थिति देख सकते है।  


No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.