www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को "सोशल साइबर सेफ्टी टिप्स" के बारे में बताने जा रहा हु। ये साइबर सेफ्टी टिप्स आपको साइबर हमले व् अन्य साइबर अपराध का शिकार होने से बचा सकती है।
2021 में देश की अधिकांश जनता मोबाइल, इंटरनेट, कंप्यूटर का इस्तेमाल खूब जोर सोर से कर रहा है। इन सभी का उपयोग उपयोगता के अनुसार कर रहा है। इन्ही में से लोगो से जुड़े रहने के लिए या देश विदेश की खबर रखने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स व् ऐप का भी उपयोग कर रहे है। इन सोसाइल साइट व् ऐप का उपयोग करते करते इतना खो सा जाते है कि साइबर सेफ्टी का ख्याल नहीं रखते और साइबर क्राइम के शिकार हो जाते है।
तो सबस पहले इसके बारे में कुछ जान ले।
सोशल साइट सोशल ऐप क्या है ?
सोशल साइट व् सोशल ऐप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने मित्र, परिवार, रिश्तेदार या अन्य लोगो से सन्देश, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से एक शहर, राज्य व् अन्य देश में रहने वाले अपनों से बात कर सकता है।
एक तरफ जहाँ यह लोगो के लिए एक नया अविष्कार है, एक हद तक काफी मददगार है, लोग इन सोशल साइट व् ऐप का अच्छे कार्यों के लिए इस्तेमाल करते है , तो वही कई लोग इसका दुरूपयोग। यदि थोड़ी सी भी सावधानी नहीं बरती गयी तो हम आप साइबर अपराधियों के बिछाये हुए जाल में फस सकते है। इसका परिणाम मानसिक व् आर्थिक क्षति भी हो सकती है।
सोशल साइट व् ऐप दोनों एक ही है बस इनके चलने का माध्यम अलग है। सोशल साइट के इस्तेमाल के लिए आप वेब ब्राउज़र का सहारा लेते है सोशल ऐप के इस्तेमाल के लिए स्मार्टफोन का सहारा लेते है।
सोशल मीडिया पलटफोर्म :-
- फेसबुक,
- व्हाट्सप्प,
- इंस्टाग्राम,
- अन्य।
व्यक्ति अधिकतर यही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते है। मुख्य बात यह है कि इनका सुरक्षात्मक तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाये।
फेसबुक के लिए साइबर सेफ्टी टिप्स
- फेसबुक पर अकाउंट बनाते वक्त किसी अन्य को अपना आईडी व् पासवर्ड बिलकुल न बताये।
- फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद उसपर प्राइवेसी का इस्तेमाल अवश्य करे।
- फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर प्रोफाइल लॉक लगा दे,
- फेसबुक पर अपने व् किसी अन्य की फोटो न शेयर करे,
- फेसबुक पर आई किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे,
- फेसबुक पर आये किसी अनजान व्यक्ति के सन्देश का जवाब न दे,
- फेसबुक पर कोई आपसे रुपयों की डिमांड करे तो ऐसे सन्देश पर कोई प्रतिक्रिया न करे,
- फेसबुक पर आने वाले जॉब ऑफर पर आवेदन करने से पहले उसके बारे में अत्यधिक जानकारी एकत्रित कर, प्रमाणिकता की जाँच अवश्य करें,
- फेसबुक पर कोई भी व्यक्ति वो चाहे जानने वाला ही क्यों न हो पैसो की मांग करे तो कोई प्रतिक्रिया न करे, क्योकि साइबर अपराधी फेक अकाउंट बना कर ठगी भी कर सकते है,
- फेसबुक पर कोई भी आपको धमकी, चेतावनी, गाली भरे सन्देश या अन्य असंतोषजनक कार्य करे तो ऐसे में आप उस कार्य की स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस को सूचित करे,
- अनजान व्यक्ति के अकाउंट से आयी किसी भी गतिविधि का जवाब न दे व् ऐसे अकाउंट को रिपोर्ट और ब्लॉक करे,
- अन्य सावधानी अपनाये जिससे कि आप साइबर अपराध का शिकार होने से बचे।
व्हाट्सप्प के लिए साइबर स्फेटी टिप्स
- व्हाट्सप्प पर प्रोफाइल लॉक लगाए यानी प्रोफाइल पिक्चर केवल वही देख पाए जिनका फ़ोन नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव हो,
- व्हाट्सप्प ग्रुप प्राइवेसी लगाए यानी केवल वही व्यत्कि ग्रुप में ऐड कर पाए जिनके नंबर कांटेक्ट लिस्ट में सेव,
- किसी अनजान व्यक्ति के आये सन्देश को न खोले और न ही कोई प्रतिक्रिया करे,
- व्हाट्सप्प पारा आये अनचाहे सन्देश या अनजान ऐसी किसी भी लिंक को ओपन न करे जो किसी लुभावने ऑफर की तरफ इसारा करती हो,
- व्हाट्सप्प पर किसी भी ऐसे अनजान ग्रुप का सदस्य न बने जिसे आप अच्छे न जानते हो,
- व्हाट्सप्प पर आये किसी भी संदेहास्पद सन्देश का जवाब न दे,
- व्हाट्सप्प पर कोई धमकी, गाली-गलोच या अन्य कोई असंतोषजनक सन्देश भेजे तो ऐसे में कोई भी जवाब न, स्क्रीन लेकर पुलिस को सूचित करे।
- अनजान नंबर से की गयी किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर उस नंबर को रिपोर्ट व् ब्लॉक करे।
इंस्टाग्राम के लिए साइबर सेफ्टी टिप्स
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम व् पासवर्ड मजबूत बनाये व् न ही किसी भी व्यक्ति को बताये,
- इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी लगाए यानी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को प्राइवेट पर लगाए,
- इंस्टाग्राम की प्रोफाइल सेटिंग को प्राइवेट पर लगाने पर कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर ताकं -झाँक नहीं कर पायेगा,
- इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा रूपये की मांग करने पर कोई जवाब न दे,
- अनजान व्यक्ति के सन्देश का जवाब न दे,
- अनजान व्यक्ति की आई रेकुएस्ट को एक्सेप्ट न करे,
- लुभवाने लिंक पर क्लिक न करे,
- फॉलोवर बढ़ाने के लिए किसी भी लिंक या अविश्वनीय ऐप का उपयोग न करे,
- झूठे जॉब के ऑफर को पहचाने व् ऐसे किसी भी झूठे जॉब के ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया न करे,
- इंस्टाग्राम पर आये किसी धमकी भरे, गाली-गलोच वाले या अन्य असंतोषजनक सन्देश का जवाब न दे और स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस को सूचित करे।
- अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया करने पर ऐसे अनजान व्यक्ति के अकाउंट को रिपोर्ट करे व् ब्लॉक कर दे।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।