lawyerguruji

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि "ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?" 

बारह साला / भारमुक्त प्रमाणपत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमे अचल संपत्ति से सम्बंधित वे विवरण लिखे होते है जो उस अमुक संपत्ति में 12 साल में हुए परिवर्तन का विवरण लिखित होता है। बारह साला के लिए रजिस्ट्री कार्यालय में संपत्ति से सम्बंधित विवरण को एक आवेदन पत्र में भर कर प्रस्तुत करना होता है। एक निर्धारित समय के भीतर प्रक्रिया पूर्ण होने पर बारह साला आवेदनकर्ता को सौंप दिया जाता है। 

यह प्रक्रिया तो कार्यालय में जाकर करने की है। युग बदलते रहे और तकनिकी युग आते ही कार्यों में कई बदलाव होते आये है। 

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate


सरकार ने बारह साला / भारमुक्त प्रमाणपत्र के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर नागरिको को घर बैठे एक सुविधा प्रदान की जिसके चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना अब नहीं करना होगा। 

इस सुविधा को विस्तार से जाने। 

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करे ? step by step full guide  

1.IGRSUP की अधिकृत वेबसाइट। 

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

जो इच्छुक व्यक्ति अचल संपत्ति से सम्बंधित विवरण जानने के लिए बारह साला / भारमुक्त प्रमणपत्र / NON ENCUMBRANCE CERTIFICATE की प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वह IGRSUP की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। स्क्रीन पर दिख रहे विकल्पों में से भारमुक्त प्रमाणपत्र /बारह साला पर क्लिक करना होगा। 

2. नवीन आवेदन करे।  

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

IGRSUP की अधिकृत वेबसाइट पर भारमुक्त प्रमाणपत्र /बारह साला पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा जिसमे नवीन आवेदन करे पर क्लिक करना होगा। 

3. बारह साला के लिए आवेदन पत्र भरें। 

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

नवीन आवेदन करें पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन पत्र भरे का पेज खुलकर आएगा। जहाँ पर आवेदक को वह जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसकी मांग की जा रही है।  आवेदन पत्र पर दर्ज की गयी जानकारी के आधार पर आवेदक द्वारा मांगी गयी जानकारी प्रदान की जाएगी। 

आवेदन पत्र में  मूलतः तीन भागों में  जानकारी मांगी जा रही है। 

1. आवेदनकर्ता का विवरण। 
यहाँ पर आवेदनकर्ता अपना विवरण दर्ज करेगा जो कि माँगा जा रहा है जैसे कि :-
  1. आवेदनकर्ता का नाम (हिंदी में ) 
  2. आवेदनकर्ता का नाम (अंग्रेजी में)
  3. आवेदनकर्ता के पिता का नाम,
  4. आवेदनकर्ता का पता,
  5. मोबाइल नंबर,
  6. ईमेल आईडी। 
2. संपत्ति का विवरण। 
ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

आवेदनकर्ता उस संपत्ति से सम्बंधित विवरण दर्ज करेंगे जिसके सम्बन्ध वे भारमुक्त प्रमाणपत्र /बारह साला के लिए आवेदन कर उस संपत्ति के 12 वर्षों के भीतर होने वाले बदलाव की जानकारी चाहते है। 
संपत्ति का विवरण :-
  1.  जनपद,
  2. तहसील,
  3. उपनिबंधक कार्यालय,
  4. मोहल्ला /गावं,
  5. परगना,
  6. तलाश की तिथि- प्रारम्भ से अंतिम तक,
  7. पंजीकरण शुल्क - यह अपने आप लेगा,
  8. संपत्ति का प्रकार - यहाँ पर आपको चार विकल्प मिलते है। 1. कृषि, 2. आवासीय, 3. व्यवसायिक, 4. आद्यौगिक,
  9. स्वामी और सहस्वामी का विवरण,
  10. संपत्ति का विवरण, 
4. आवेदनपत्र पुनः एक बार जाँच कर ले। 
ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate
आवेदनकर्ता एक बार अपने द्वारा भरे गए आवेदनपत्र की जाँच कर ले कि कोई गलती तो नहीं हो रही। यह सब जाँच कर लेने के बाद सुरक्षित करें पर क्लिक कर आवेदन पत्र को दाखिल करे। 

5.आवेदन संख्या / पासवर्ड। 
ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

आवेदनपत्र के सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने पर आवेदनकर्ता को स्क्रीन पर आवेदन संख्या व् पासवर्ड दर्शित होगा। युः आवेदन संख्या / पासवर्ड आवेदनकर्ता अपने पास सुरक्षित रख ले भविष्य में काम आएगा। 

6. आवेदन शुल्क का भुगतान। 
ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

आवेदनकर्ता आवेदनपत्र के लिए लगने वाली फीस का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करे पर क्लिक करना होगा, जो कि आवेदन संख्या / पासवर्ड वाले पेज पर दिखाई देगा। इसके बाद कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जहाँ पर आपको कुछ विवरण दिखाई देगा। ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करे। पेमेंट पर क्लिक करने पर राजकोष के पेज खुलकर आएगा। 
ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

next पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने e - payment  confirm  करने के लिए कुछ ऐसा पेज आएगा।  

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate

इस भुगतान वाले पेज पर निम्न जानकारी होगी जैसे कि ;-
  1. यूजर नेम,
  2. देपोसिटेर नेम,
  3. चालान डेट,
  4. एड्रेस,
  5. असेसमेंट  ईयर,
  6. टैक्स पीरियड,
  7. लोकेशन,
  8. अमाउंट ऑफ़ चालान,
  9. हेड सीरियल नंबर। 
यह सब दर्ज करने के बाद proceed with Net -Payment पर क्लिक कर पेमेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाये। सफलतापूर्वक भुगतान जो जाने पर भुगतान विवरण की रसीद सामने स्क्रीन पर आएगी। जिसे आवेदनकर्ता डाउनलोड किया जा सकता है। राशि कुछ ऐसी होगी। 

ऑनलाइन बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ? online how to apply for barah sala / bharmukt praman patra / non-encumbrance certificate
इस रसीद पर निम्न विवरण होगा जैसे कि :-
  1. आवेदन संख्या,
  2. आवेदनकर्ता का नाम,
  3. चालान नंबर,
  4. बैंक रेफ़्रेन्स नंबर,
  5. स्थिति - जहाँ पर success लिखा होगा,
  6. स्थिति का विवरण -  सफलतापूर्वक पूर्ण। 
नोट :- यह आवेदन पत्र सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने के 7 कार्यदिवस के भीतर सम्बंधित कार्यालय से संपर्क कर  भारमुक्त प्रमाणपत्र / बारह साला प्राप्त किया जा सकता है या ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। 

2 comments:

  1. धन्यवाद सर जी बारह साला की छानबीन बहुत जरूरी हो जाती है प्लाट के खरीद फ़रोख़्त में कई जमीन सही है कि नही ,भारमुक्त है कि नहीं।

    ReplyDelete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.