www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि "आल इंडिया बार एग्जाम पास होने के बाद उद्घोषणा पत्र कैसे करे ?
llb पास करने के बाद कई विद्यार्थी आगे की पढाई करते है जैसे कि llm या कई न्यायिक परीक्षा की तैयारी करते है तो कई वकालत के पेशे में आना चाहते है।
अब वकालत के पेशे में आने के लिए सबसे पहले llb पास विद्यार्थी को अपने राज्य के बार कौंसिल कार्यालय में अधिवक्ता पंजीकरण करवाना होगा।
अधिवक्ता पंजीकरण हो जाने पर एनरोलमेंट नंबर व् 2 वर्ष का अस्थायी प्रमाणपत्र मिलेगा। स्थायी प्रमाण पत्र के लिए सन 2010 के बाद से पंजीकृत हुए सभी अधिवक्ता को आल इंडिया बार एग्जाम देना होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले सभी अधिवक्ता को COP नंबर लिखित प्रमाण पत्र व् पहचान पत्र मिलेगा।
आल इंडिया बार एग्जाम पास सभी अधिवक्ता को अपने राज्य के बार कौंसिल कार्यालय में उद्घोषणा आवेदन पत्र भरकर देना होगा व् इसके साथ निर्धारित शुल्क व् आवश्यक दस्तावेज की प्रतिलिप स्वप्रमाणित कर दाखिल होगा।
आल इंडिया बार एग्जाम पास होने के बाद उद्घोषणा पत्र कैसे भरे।
COP नंबर प्राप्ति के लिए बार कौंसिल में उद्घोषणा करनी होती है कि आपने (अधिवक्ता ) aibe परीक्षा पास कर ली है उसके लिए एक निर्धारित फॉर्म भर कर आवेदन करना होता है।
उद्घोषणा फॉर्म भरने से पहले ध्यान लेने वाली बात व् आवश्यक दस्तावेज।
- यह उद्घोषणा फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल आप (अधिवक्ता ) अपने राज्य के बार कौंसिल की अधिकृत वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है।
- हाल ही की अधिवक्ता पोशाक में फोटो।
- aibe पास रिजल्ट पेज की पीडीऍफ़ फाइल की हार्ड कॉपी प्रिंट करा ले।
- हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व् विधि (तृतीय वर्ष / पंच वर्षीय ) की मार्कशीट की प्रतिलिप स्व प्रमाणित एक सेट।
उद्घोषणा पत्र भरने की प्रक्रिया step by step full guide
- अधिवक्ता अपना पूरा नाम स्पष्ट व् साफ अक्षरों में लिखेंगे।
- अधिवक्ता अपने पिता का पूरा नाम स्पष्ट व् साफ अक्षरों में लिखेंगे।
- स्थायी निवास स्थान का पूरा पता स्पष्ट व् साफ अक्षरों में लिखा जायेगा।
- एनरोलमेंट नंबर - एनरोलमेंट डेट - जिस वर्ष अधिवक्ता पंजीकरण हुआ था।
- जन्म तिथि - मोबाइल नंबर।
- प्रैक्टिस करने का स्थान। यानी उस शहर का नाम जिस शहर के न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रहे है।
- AIBE परीक्षा कब पास की - यानी AIBE पास करने का वर्ष। - AIBE नंबर।
- अपने बार एसोसिएशन का नाम जहाँ पर आप अपना वोट देंगे - यानी उस बार एसोसिएशन का नाम जहाँ पर आप अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रहे है।
- स्टेट बार कौंसिल का नाम जहाँ आप अपना वोट देंगे।
- अधिवक्ता पंजीकरण के बाद क्या आप किसी नौकरी या व्यवसाय में लगे है तो उसका विवरण।
शैक्षणिक विवरण -- हाई स्कूल
- इंटरमीडिएट
- स्नातक
- विधि (तृतीय वर्ष /पंच वर्षीय )
यह सब भर लेने के बाद अधिवक्ता अपना हस्ताक्षर करेंगे और फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बार कौंसिल के कार्यालय में निर्धारित फीस के साथ दाखिल कर देंगे।
Cop form kaise prapt kare
ReplyDeleteबार काउंसिल कार्यालय से प्राप्त करे ।
DeleteDear sir mera llb complete ho gya hai 2018 main or up bar council me Ragistration bhi ho gya hai but aiib exam nhi hua hai aiib 16 mujh se miss ho gya or aiib 17 abhi hua nhi hai kya main Ragistry office me property Ragistration ka kaam kr skta huu without cop agar haan to kab tk kr skta hu
Deleteकाम कर सकते हो, सीओपी मुकदमा दायर करते समय वकालतनामे के साथ लगती है ।
DeleteAibe exam clear ho gya hai ab kya krna hoga
ReplyDeleteक्या लेख आपने पूरा ध्यान से नही पढ़ा ?
DeleteDeclaration from submit krne wale din hi cop mil jyga kiya ager cop ane k bad state bar council my jy toto ya pehly documents verification krwana pdyga
ReplyDeleteकैसे दस्तावेज़ ?
DeleteDeclaration form bhar k de diya hai kitne din lagenge cop aane me.
ReplyDeleteकार्यालय से संपर्क करे ।
DeleteSir maine nov 2019 mai baar exam pass kr liya tha pr result download nhi kiya or na hi doc sumbit kiye ab mujhe kya krna chahiye
ReplyDeleteSir maine nov 2019 mai baar exam pass kr liya tha pr result download nhi kiya or na hi doc sumbit kiye ab mujhe kya krna chahiye
ReplyDeleteअब करना चाहते है तो कर लीजिये ।
Delete