lawyerguruji

बैनामे में होने वाली गलती को सही कैसे करे ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि "बैनामे में होने वाली गलती को सही कैसे करे ? " क्योकि यह सामान्य है कि कई बार ऐसा होता है कि बैनामा लेखक द्वारा बैनामा लिखते समय बहुत ध्यान देने के बाद भी कोई कोई न कोई गलती अक्षरों के लिखने में हो ही जाती है।   

 तो ऐसे में आप सभी के मन में यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि यदि बैनामे में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो जाती है, तो ऐसी गलती सही कैसे होगी। 

जाने विस्तार से ..................................................................................................................................................

how to do correction in sale deed - बैनामे में होने वाली गलती को सही कैसे करे ?

बैनामे में होने वाली गलतियाँ ?
  1.  क्रेता या विक्रेता के नाम में, साधारणतः नाम के अक्षरों में। 
  2. भूमि के गाटा संख्या, खसरा संख्या , क्षेत्रफल में। 
  3. अचल संपत्ति जैसे कि  भूमि, खेत प्लाट अन्य की चौहद्दी में। 

बैनामे में हुई गलती को कैसे ठीक करे ?
बैनामे में हुई किसी भी प्रकार की गलती को ठीक कराने की जो प्रक्रिया है उसको तितिम्मा कहा जाता है। इस तितिम्मा को अंग्रेजी में - करेक्शन ऑफ़ सेल दीड - कहा जाता है।   

1.बैनामे में हुई गलती की सुधार के लिए पुनः फिर से बैनामे की प्रक्रिया को अपनाया जाता है। 
2.पुनः स्टाम्प पेपर पर वही कथन लिखे जायेंगे जो पूर्वोक्त बैनामे में लिखा है, बस पूर्वोक्त बैनामे में गलती को सुधारते हुए एक नया बैनामा तैयार होगा। 
3.रजिस्ट्री कार्यालय में इस नय बैनामे को रजिस्टर करवाना होगा। 
4.इस सभी कार्य के लिए आपको एक बैनामा लेखक की आवश्यकता पड़ेगी। 


No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.