www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को " वाहन / गाड़ी रिलीज के लिए लिखी जाने वाली प्रार्थना पत्र कैसे लिखे " इसके के बारे में बताने जा रहा हु। जब कभी भी पुलिस द्वारा उचित व् युक्तियुक्त कारण से गाडी/ वाहन अपनी अधिरक्षा में ले ली जाती है, तो ऐसे में उस वाहन के रिलीज के लिए न्यायालय में रिलीज प्रार्थना दिया जाता है। अब यह प्रार्थना पत्र लिखा कैसे जाये इसके बारे में आज इस लेख में विस्तार से जानेंगे।
तो जानने से पहले इन बातो को जाने।
कब गाडी/ वाहन के रिलीज के लिए न्यायालय में प्रार्थना देना होता है ?
जब कभी भी पुलिस आपके वाहन को उचित एवं युक्तियुक्त कारण से अपनी अभिरक्षा में ले लेती है। पुलिस द्वारा वाहन अभिरक्षा में लेने की निम्न कारण हो सकते है जैसे कि:-
- मोटर वाहन दुर्घटना के मामले।
- वाहन पंजीकरण दस्तावेजों के न दिखा पाने पर।
- वाहन का किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर,
- वाहन के चोरी हो जाने की सूचना पर वाहन रिकवरी पर।
- सार्वजानिक स्थान पर मोटर वाहन को उसकी नियमति स्पीड से अधिक स्पीड चलाने पर।
- अन्य ऐसी मामले जिसमे पुलिस किसी वाहन को उचित व् युक्तियुक्त कारणों से अपनी अभिरक्षा में ले लेती है।
वाहन रिलीज के दौरान किन किन दस्तावेजों की आवश्यतका पड़ती है ?
वाहन जो की पुलिस अभिरक्षा में है, उसके रिलीज के लिए लिखे जाने वाले प्रार्थना पत्र को लिखने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यतका होगी।
- यदि वाहन किसी आपराधिक गतिविधि या मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बंधित मामले में सम्मिलित पाए जाने के कारण पुलिस की अभिरक्षा में है, तो उस समय प्रथम सुचना रिपोर्ट की कॉपी का होना आवश्यक है।
- इसी प्रथम सूचना रिपोर्ट पर अंकित जानकारी को हमे वाहन रिलीज प्रार्थना पत्र पर लिखनी होती है जैसे कि- अपराध संख्या, थाने का नाम, अभियुक्त का नाम।
- वाहन स्वामी का मूल पहचान पत्र- आधार कार्ड।
- वाहन स्वामी की जल्द की दो फोटो,
- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र,
- वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र,
- वाहन सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जो कि उक्त वाहन का उसे स्वामी होना प्रमाणित करता है।
प्रार्थना पत्र लिखने से पहले ध्यान देने वाली बातें ?
- यदि वाहन किसी दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अभिरक्षा में ली गयी है तो एफ० आई० आर० अवश्य देखे।
- चालान में अभिरक्षा में ली गयी है, तो चालान कॉपी।
प्रार्थना पत्र बाबत वाहन रिलीज समक्ष न्यायालय (प्रारूप)
न्यायालय श्रीमान सी० जे० एम० महोदय ---------------------------( जिले का नाम )
( टिकट चिपकाने के लिए )
अपराध संख्या -----------------------
अंतर्गत धरा---------------------------
थाना ---------------------------------
जनपद --------------------------------
प्रार्थना पत्र बाबत रिलीज किये जाने वाहन
वाहन संख्या ---------------------------------------
वाहन मॉडल ---------------------------------------
महोदय,
निवेदन है कि दिनांक ------------------- को प्रार्थी / अभियुक्त फला जगह से फला जगह उपरोक्त वाहन को चलाते हुए जा रहा था। उसी समय बीच रस्ते में चेकिंग के दौरान वाहन सम्बंधित कागजात देखने हेतु मांगे गए, परन्तु प्रार्थी /अभियुक्त के पास वाहन से सम्बंधित कागजात न होने के कारण उपरोक्त वाहन संख्या --------पुलिस द्वारा अभिरक्षा में ले लिया गया। यह कि प्रार्थी/ अभियुक्त वाहन चलाते समय वाहन से सम्बंधित कागजात भूल वश घर से नहीं ला पाया। वाहन से सम्बंधित सम्पूर्ण मूल कागजात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त वाहन संख्या वाहन स्वामी के पक्ष में रिलीज किये जाने हेतु आदेश पारित करने की कृपा की जाये।
प्रार्थी / अभियुक्त
( )
दिनांक - ---
नोट:-
- अपराध संख्या, अंतर्गत धारा, थाना व् जनपद चालान या FIR में देख कर लिखी जाएगी।
- वाहन संख्या व् वाहन मॉडल , इंजन नंबर और चेसिस नंबर सीज वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र के अनुसार लिखी जाएगी।
- दिनांक घटना के घटने के अनुसार लिखी जाएगी।
- फला जगह से फला जगह यहाँ जिस स्थान से जिस स्थान को जा रहे थे या वापस आ रहे थे।
- वाहन चीज होने के कई कारण हो सकते।
- वाहन रिलीज प्रार्थना पत्र चीज होने के तथ्यों के अनुसार ही लिखा जायेगा।
Nice
ReplyDelete