भारतीय माता पिता द्वारा बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप
www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रो
आज के इस लेख में आप सभी को "भारतीय माता पिता बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे" करे स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहा हु।
किन्ही कारणों के वश विवाहित जोड़े माँ बाप नहीं बन पाते है, तो उनको यह कमी हमेसा खलती है कि उनके कोई संतान नहीं है जिसके साथ वे अपना सारा जीवन व्यतीत करते। इस कमी को दूर करने के लिए यदि पति पत्नी दोनों किसी पुत्र या पुत्री को गोद लेने का इरादा रखते है, तो दोनों अपनी आपसी सहमति से किसी बाल संरक्षण संस्था से या विशेषज्ञ दत्तकग्रहण अभिकरण से बालक गोद लेने के लिए आवेदन कर सकते है। बालक गोद लेने के लिए गोद लेने वाले मत पिता ऑनलाइन केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारतीय सरकार अधिकृत वेबसाइट पर जाकर गोद लेने वाले माता पिता के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण प्रणाली के माँध्यम से गोद लेने वाले माता पिता के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। यह प्रणाली गोद लेने प्रक्रिया को सुगम बनाती है। इस प्रणाली के माध्यम से भारतीय माता पिता, भारत में रहने वाले ओसीआई व् पीओआई विदेशी , एनआरआई , ओसीआई विदेशी, भारतीय रिश्तेदार, अंतर् देशीय रिश्तेदार व् सौतेले माता पिता द्वारा बालक गोद लेने के लिए अपना गोद लेने वाले माता पिता के रूप में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है।
भारतीय माता पिता द्वारा बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फुल गाइड।
माता पिता के रूप में रजिस्ट्रेशन।
सबसे पहले गोद लेने वाले माता पिता को CARA - Central adoption resource authority - केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण अधिकृत वेबसाइट पर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए ऊपर दिए चित्र के अनुसार parents पर क्लिक कर उसके बाद बगल में दिख रहे new registering parents पर क्लिक करे उसके बाद बगल में दिख रहे register online पर क्लिक करे। यहाँ क्लिक करतंर के बाद अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
गोद लेने वाले माता पिता द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए यह एक फॉर्म भरना होगा जिसमे इस फॉर्म में मांगे जा रहे विवरण को दर्ज करना होगा जैसे कि :-
- विवाहिक स्थिति क्या है - शादी शुदा, तलाक शुदा या अकेले जो भी आपकी स्थिति हो उसे चुने।
- आवेदन का वर्ग - कपल - मेल - फेमल
- निजी जानकारी - स्त्री का नाम, पुरुष का नाम।
- नौकरी की जानकारी।
- नौकरी पेशे वाले है तो कार्य करने का स्थान।
- यदि पति पत्नी दोनों यदि नौकरी करते है तो दोनों की वार्षिक आय।
- यदि स्वयं के बच्चे है तो किनते है।
- क्या पहले से कोई बालक गोद लिया है किनतो को गोद लिया है।
- निवास स्थान का पता - शहर का नाम, राज्य, जिला, पिनकोड, फ़ोन नंबर / मोबाइल नंबंर।
- ईमेल।
- पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड नंबर।
- अपने निवास स्थान के पास की गृह अध्यन रिपोर्ट के लिए संस्था चुने उसके लिए आपको अपना राज्य चुनना होगा , राज्य में स्थति गृह अध्यन रिपोर्ट संस्था चुने, संस्था का नाम चुने, संस्था का पता।
- गोद लेने वाले बच्चे की प्राथमिकता अनुसार विवरण दर्ज करे जैसे - लिंग, बच्चे का वर्ग, स्वास्थ की स्थिति,उम्र, प्रथम, द्वितीय और तृतीय राज्य को चुने जहाँ से आप बच्चा गोद लेने का इरादा रखते है।
- बच्चा गोद लेने का मूल उद्देश्य क्या है - इसका विवरण लिखे।
- वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करे।
स्वीकृति रसीद की प्राप्ति।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने पर आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर स्वीकृति रसीद आ जाएगी जिसे आप प्रिंट करा कर सुरक्षित रख ले। इस स्वीकृति रसीद में आपके आपके द्वारा दर्ज विवरण कुछ प्रकार से रहेगा जैसे कि :-
- आपका नाम,
- संस्था का नाम,
- संस्था का पता,
- राज्य,
- पिनकोड,
- फ़ोन नंबर,
- ईमेल पता,
- यूजर आईडी व् पासवर्ड - यूजर आईडी आपका पैनकार्ड नंबर होगा।
इसी रसीद में आपको उन दस्तावेजों की सूची मिलेगी जिनको आपके द्वारा अपलोड करना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज उपलोड करने के लिए लॉगिन।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने के बाद दस्तावेज अपलोड करने के लिए होगा उसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर parents पर क्लिक कर already registered parents पर क्लिक करने पर आपके सामने ऐसा लॉगिन पेज खुलकर आएगा जहाँ आपको अपना पैनकार्ड नंबर पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
लॉगिन करने के बाद अब आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिसके लिए आपको सूची में दिए गए सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी कंप्यूटर पर बना कर रख लेनी चाहिए।
गोद लेने के आवेदन की वापसी।
- वर्तमान पारिवारिक फोटो,
- माता पिता के जन्म तिथि का प्रमाण पत्र,
- निवास स्थान प्रमाण पत्र - आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, वर्तमान टेलीफोन बिल, वर्तमान बिजली बिल।
- पिछले वर्ष की आय प्रमाण पत्र - सैलरी स्लिप, सरकारी विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स रिटर्न।
- व्यावसायिक चिकित्स्क द्वारा जारी स्वास्थ प्रमाण पत्र जो यह प्रमाणित करता है कि गोद लेने वाले माता पिता किसी गंभीर जानलेवा बीमारी से पीड़ित नहीं है। विवाहित जोड़े दोनों अपना स्वास्थ प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे।
- विवाह प्रमाण पत्र / तलाक़ डिक्री / पति या पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र उस दशा में जब बच्चा उस व्यक्ति द्वारा लिया जा रहा है जिसका पति या जिसकी पत्नी जीवित नहीं है।
- सम्पूर्ण दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करे।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके फ़ोन नंबर एक सन्देश आएगा।
;बालक को गोद लेने के लिए सुरक्षित करना।
सफलतापूर्वक दस्तावेज अपलोड होने के बाद अब गोद लेने वाले बालक को गोद लेने के लिए रिज़र्व करना होगा। लेकिन यह तभी होगा जब आपके द्वारा गृह अध्यन रिपोर्ट संस्था को गृह अध्यन के लिए चुनना होगा। प्रणाली द्वारा दस्तावेज का अवलोकन होगा।
गृह अध्यन रिपोर्ट के लिए संस्था का चुनाव।
गृह अध्यन रिपोर्ट के लिए संस्था का चुनाव करे जिसके लिए :-
- राज्य चुने,
- संस्था चुने,
- संस्था का कोड लिखा होगा,
- संस्था का नाम लिखा होगा,
- पता,
- सम्पर्क सूत्र।
विशेषज्ञ दत्तकग्रहण अभिकरण के सामाजिक कार्यकर्त्ता के द्वारा गोद लेने वाले माता पिता के गृह का अध्यन कराया जायेगा जिसको गृह अध्यन रपोट कहा जायेगा जिसमे निम्न विवरण होगा।
- सामजिक स्थिति,
- आर्थिक स्थिति,
- मानसिक स्थिति,
- स्वास्थ स्थिति,
- गृह वातावरण,
- पारिवारिक स्थिति।
प्रक्रिया की स्थिति की जाँच।
गोद लेने के लिए रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज अपलोड, संस्था का चुनाव गृह अध्यन के लिए ये सब सम्पूर्ण प्रक्रिया करने के बाद आप निम्न स्थिति देख सकते है जैसे कि :-
- दत्तकग्रहण डिक्री,
- न्यायालय में दायर याचिका,
- पूर्व दत्तकग्रहण पोषण,
- गोद लेने वाले माता पिता द्वारा बालक की स्वीकृत,
- बालक चुनाव / बालक मिलान,
- गृह अध्यन रिपोर्ट पूर्ण होना ,
- पंजीकरण की स्वीकृति।
यदि माता पिता गोद लेने के आवेदन को किन्ही कारणों से वापस लेना चाहते है तो withdrawal पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे वापसी के कारण को लिखना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
प्रोफाइल अपडेट।
यदि माता पिता प्रोफाइल अपडेट करना चाह रहे है तो profile update पर क्लिक कर अपडेट कर सकते है जहाँ निम्न बदलाव किये जा सकते है :-
- गोद लेने वाले माता पिता अपने निवास स्थान को बदल सकते है।
- राज्य।
- पिनकोड।
- फ़ोन नंबर।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल।
पासवर्ड चेंज।
यदि गोद लेने वाले माता पिता पासवर्ड बदलना चाह रहे है तो change password पर क्लिक कर चेंज कर सकते है।
सब प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद log out कर सकते है पुनः कोई कार्य करना हो या देखना हो लॉगिन कर सकते है।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।