www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को " भारतीय सेना में जैग- जज एडवोकेट जनरल भर्ती, योग्यता, पाठ्क्रम व् चयन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु।
आप में से ही कई लोगो ने एलएलबी की पढाई पूरी कर ली होगी और अब वकालत के पेशे में आने के लिए आप सभी ने अपने-अपने बार कौंसिल से अधिवक्ता पंजकरण भी करवा लिया है, तो जज एडवोकेट जनरल के पद पर चयनित होने का इंडियन आर्मी आपको एक सुनेहरा मौका दे रहा है। भारतीय सेना में भी अधिवक्ता की जरुरत होती है, जो की सेना प्रमुख सहित अन्य सेना के जवानों को उनके मामलों में विधिक सलाह देने का कार्य किया करते है।
अब इंडियन आर्मी में जज एडवोकेट जनरल भर्ती को सुनकर आपके मन भी कई तरह के सवाल आने लगे होंगे जैसे कि :-
- जज एडवोकेट जनरल कौन होता है ?
- जज एडवोकेट जनरल भर्ती की योग्यता क्या है ?
- जज एडवोकेट जनरल भर्ती के लिए पाठ्यक्रम क्या है ?
- जज एडवोकेट जनरल भर्ती उम्मीदवार द्वारा चयन केंद्र में साथ ले जाने वाले दस्तावेज ?
- जज एडवोकेट जनरल की एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया क्या है ?
- जज एडवोकेट जनरल के लिए चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग कहाँ होगी ?
- जज एडवोकेट जनरल ट्रेनिंग के दौरान लगने वाले प्रतिबन्ध क्या है ?
तो, चलिए अब आपके इन्ही सवालो के जवाब को हम एक एक करके विस्तार से जानेगे।
1. जज एडवोकेट जनरल कौन होते है ?
भारत में जैग यानी जज एडवोकेट जनरल के पद की भर्ती सेना के प्रमुख जरनल के द्वारा आयोजित कराइ जाती है, जो कि भारतीय सेना के कानूनी व् न्यायिक प्रमुख होते है। जज एडवोकट जनरल भारतीय सेना की वह शाखा है, जिसमे कानूनी रूप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते है। सेना के इन अधिकारीयों को सीधा जज एडवोकेट जनरल की शाखा में रखा जा सकता है या वाहिनी या हथियार जैसी शाखाओं से साइडस्टेप्ड किया जा सकता है।
जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सेना प्रमुख सहित अन्य सेना के जवानों के मामलो में विधिक सलाह देने का कार्य किया करते है। विशेष रूप से ये अधिकारी सैन्य कानून पर कोर्ट-मार्शल के पीठासीन अधिकारीयों को मामले से सम्बंधित कानूनी सलाह देने का भी कार्य करते है, साथ ही साथ सैन्य न्यायालय व् सैन्य न्यायाधिकरणों के समक्ष कानूनी मसौदा (legal drafting) तैयार करने से लेकर सभी कानूनी प्रक्रियाओं का संचालन किया करते है।
जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सेना प्रमुख सहित अन्य सेना के जवानों के मामलो में विधिक सलाह देने का कार्य किया करते है। विशेष रूप से ये अधिकारी सैन्य कानून पर कोर्ट-मार्शल के पीठासीन अधिकारीयों को मामले से सम्बंधित कानूनी सलाह देने का भी कार्य करते है, साथ ही साथ सैन्य न्यायालय व् सैन्य न्यायाधिकरणों के समक्ष कानूनी मसौदा (legal drafting) तैयार करने से लेकर सभी कानूनी प्रक्रियाओं का संचालन किया करते है।
2. जज एडवोकेट जनरल भर्ती की योग्यता क्या है ?
भारतीय सेना में एडवोकेट जनरल की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है, कि :-
- उम्मीदार एक भारतीय होना चाहिए।
- उम्मीदवार का अविवाहित होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार (महिला /पुरुष )की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- उमीदवार का एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55 % प्रतिशत अंकों के साथ पास हों चाहिए।
- उम्मीदवार को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया व् स्टेट बार कौंसिल में पंजीकरण होने के लिए योग्य होना चाहिए।
- उम्मीदवार का बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से विधि स्नातक होना चाहिए।
3. जज एडवोकेट जनरल भर्ती के लिए पाठ्यक्रम क्या है ?
जज एडवोकेट जनरल के प्रवेश के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाती है, बल्कि उम्मीदवारों को उनके एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर सीधे शॉर्टलिस्टेड किया जाता है, और एसएसबी इंटरव्यू का सामना करना होता है।
तो, ऐसे में एसएसबी इंटरव्यू के प्रथम दिवस में आप सभी चयनित उम्मीदवारों को एक परीक्षा देनी होती है, जिसको स्क्रीनिंग टेस्ट कहा जाता है।
स्क्रीनिंग टेस्ट (screening test )का पाठ्क्रम जो कि :-
- नॉन -वर्बल।
- वर्बल।
- पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट।
स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने वले उम्मीदवारों को दूसरा टेस्ट देना होता है, जिसको साइकोलॉजिकल टेस्टिंग सीरीज के नाम से जाना जाता है।
साइकोलॉजिकल टेस्टिंग सीरीज का पाठ्यकम (psychological test series )
- थीमेटिक ऍपेरेप्शन टस्ट (TAT ) thematic apperception test
- वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT),
- सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT),
- सेल्फ -डिस्क्रिप्शन टेस्ट।
- ग्रुप डिस्कशन।
- ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज।
- प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क।
- ग्रुप ओब्स्टेकल रेस।
- हाफ ग्रुप टास्क।
- लेक्टुरेट।
- इंडिविजुअल टास्क।
- फाइनल ग्रुप टास्क।
4. जज अधिवक्ता जनरल उम्मीदवार द्वारा चयन केंद्र में साथ ले जाने वाले दस्तावेजों की सूची।
जज एडवोकेट जनरल की भर्ती के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों द्वारा एसएसबी इंटरव्यू के समय चयन केंद्र में साथ ले जाने वाले दस्तावेजों की सूची निम्न है :-
- जज एडवोकेट जनरल भर्ती आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जिसमे उम्मीदवार के हस्ताक्षर व् फोटो चिपकी होनी चाहिए।
- सम्बंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन या समकक्ष प्रमाण पत्र की एक कॉपी और आयु प्रमाण के लिए दसवीं की मार्कशीट।
- बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट व् प्रमाण पत्र की कॉपी।
- स्नातक के बाद 3 वर्ष एलएलबी करने वाले उम्मीदवार स्नातक की डिग्री या प्रोविज़नल डिग्री की एक कॉपी।
- एलएलबी की डिग्री / प्रोविज़नल डिग्री की कॉपी।
- एलएलबी की सभी वर्ष / समेस्टर की मार्कशीट की कॉपी।
- बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया / स्टेट बार कौंसिल के साथ अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र की कॉपी या कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र जिसमे यह उल्लिखित है, कि उक्त कॉलेज / विश्वविद्यालय को एलएलबी कोर्स कराने के लिए बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- विश्वविद्यालय द्वारा सीजीपीए / ग्रेड के अंकों में परिवर्तन के फॉर्मूले के बारे में जारी प्रमाणपत्र।
5 . जज एडवोकेट जनरल भर्ती के लिए एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया क्या है ? method of selection in JAG
भारतीय सेना की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से जज एडवोकेट जनरल स्कीम एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, जैग एंट्री की योग्यता के अनुसार बिना कोई प्रवेश परीक्षा दिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को सीधे एसएसबी इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को एसएसबी सलेक्शन सेंटर व् इंटरव्यू की डेट को अपने हिसाब से चुनना होता है।
जज एडवोकेट जनरल में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का एसएसबी इंटरव्यू होगा, जिसकी अवधि 5 दिन की होती है।
- स्टेज प्रथम - स्क्रीनिंग टेस्ट।
- स्टेज द्वितीय -प्रथम स्टेज पास करने वाले उम्मीदवारों का साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, पर्सनल इंटरव्यू पास करना होगा।
- द्वितीय स्टेज पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
- वे उम्मीदवार जो एसएसबी रेकमेंडेड होंगे व् मेडिकल टेस्ट में फिट घोषित किये जायेंगे, ऐसे उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जायेगा, जो की इस बात पर निर्भर केरगा की उपलब्ध रिक्तियों की संख्या कितनी है व् सभी पात्रता मानदंडों को पूर्ण करने के अधीन है।
6. जज एडवोकेट जनरल के पद पर चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग कहाँ होगी ? training of JAG entry .
जज एडवोकेट जनरल के पद पर चयनित होने के लिए एसएसबी इंटरव्यू व् मेडिकली फिट घोषित होने के बाद ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया जाता है,जो कि रिक्तियों पर निर्भर करता है। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग के लिए आना होता है।
- जज एडवोकेट जनरल के पद पर चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की अवधि 49 सप्ताह की होगी लगभग 11 महीने। इस 49 सप्ताह की ट्रेनिंग को जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेगा, उस उम्मीदवार को लेफ्टिनेंट रैंक में कमीशन दिया जायेगा।
- जज एडवोकेट जनरल के पर चयनित सभी उम्मीदवार जो सफलतापूर्वक प्री-कमीशन ट्रेनिंग पूरा करते है, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेन्स मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास द्वारा सम्मानित किये जायेंगे।
7. जज एडवोकेट जनरल ट्रेनिंग के दौरान लगने वाले प्रतिबन्ध क्या है ?
जज एडवोकेट जनरल ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों पर जो प्रतिबन्ध लगेंगे वो निम्न प्रकार से है :-
- ट्रेनिंग की अवधि के दौरान उम्मीदवार को न तो विवाह करने की अनुमति दी जाएगी और न अपने माता पिता / अभिवावकों के साथ रहने की अनुमति दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को तब तक विवाह नहीं करना चाहिए जब तक कि वे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी नहीं कर लेते।
- वह उम्मीदवार, जो अपने आवेदन की तिथि के बाद विवाह करता है, हालांकि सर्विस सलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट में सफल चयन होता है, वह उम्मीदार ट्रेनिंग के लिए पात्र नहीं होगा।
- वह उम्मीदवार, जो यदि ट्रेनिंग के दौरान विवाह करता है, तो उसे ट्रेनिंग से मुक्त कर दिया जायेगा, और सरकार द्वारा उस पर खर्च किये गए सभी खर्चो की राशि वापस करने के लिए उत्तरदायी होगा।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।