ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे how to apply online for domicile/residence certificate step by step guide
- निवास प्रमाण पत्र क्या है ?
- निवास प्रमाण पत्र का लाभ क्या है?
- निवास प्रमाण पत्र का महत्त्व क्या है ?
- निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ पड़ती है ?
- निवास प्रमाण पत्र जारी कौन करता है ?
- निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेज ?
- ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ?
निवास प्रमाण पत्र क्या है ?
निवास प्रमाण पत्र का लाभ क्या है ?
- सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ।
- विद्यालय व् विश्विद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति का लाभ।
- मुख्य मंत्री सुमंगला योजना का लाभ।
- उज्ज्वला योजना का लाभ।
- इज्जत घर का लाभ।
- अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ।
निवास प्रमाण पत्र का महत्व क्या है ?
निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ पड़ती है ?
- निजी व् सरकारी स्कूल व् कॉलेज में प्रवेश लेते समय निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- छात्रों को विद्यालय व् विश्वविद्यालय से छात्रवृति प्राप्त करने के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
- भारतीय थल सेना , वायु सेना और जल सेना में आवेदन करते समय निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- निजी व् सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- मूल निवास को प्रमाणित करने हेतु निवास प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है।
ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज कौन से है ?
- स्कैंड फोटो जिसका साइज 10 kb का हो।
- स्कैंड दस्तावेज जिसका साइज़ 100 kb का हो।
- निवास प्रमाण और पहचान पत्र - आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड /पासपोर्ट / वाहन चाकल लाइसेंस /बैंक खाते की पासबुक /रेंट एग्रीमेंट / बिजली का बिल अन्य।
- जन्म,प्रमाण पत्र /
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र।
- शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे step by step guide
प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत करती रहती है, इसी में से एक ई-साथी उत्तर प्रदेश भी है। इस ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति अब घर बैठे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। इसी में से एक प्रमाण पत्र जो कि निवास प्रमाण पत्र भी है आज इसी के बारे में बताने जा रहे है कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करते ही अब आपके समन कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा, जिसमे आपको पंजीकरण से सम्बंधित मांगे गए विविरण को भरना होगा। यहां भरे जाने वाले विवरण को सही भरना होगा तभी आप अपना लॉगिन अकाउंट बना पाएंगे। पूछे गयी जानकारी को सही से भरने के बाद अब आपको निचे दिए गए सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना होगा। जिसमे आपको लॉगिन पासवर्ड बदलने के लिए एक नया पेज खुलकर आएगा।
- उसे नेम जो अपने नवीन पंजीकरण के समय डाला था।
- नवीन पंजीकरण के समय आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको ओ० टी० पी ० की की जगह दर्ज करे।
- नया पासवर्ड दर्ज करे।
- फिर से पासवर्ड डेल।
- यह सब करने के बाद अब पासवर्ड बदले पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपके द्वारा डाला गया नया पासवर्ड बन जायेगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन करना जो यूजर नेम और पासवर्ड अपने बनाया है।
लॉगिन करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको आवेदन करे पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको सेवा चुने जिसके लिए आवेदन करना है उसपर क्लिक करना है।
आवेदन करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको सेवा चुने पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगी जिसमे आपको अपनी सेवा (निवास प्रमाण पत्र )पर क्लिक करना होगा।
सेवा चुनने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको निवास प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करे पर क्लिक करना होगा।
8. निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रपत्र भरे।
निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पर क्लिक करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको निवास प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र पर सही जानकारी दर्ज करनी होगी, क्योकि इसी जानकारी करे आधार पर ही आपका निवास प्रमाण पत्र बनेगा।
निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रपत्र पर भरी जाने वाली जानकारी निम्न है:-
- ग्रामीण व् नगरीय क्षेत्र में से अपना क्षेत्र चुने।
- आवेदनकर्ता / प्रार्थी अपना नाम लिखे।
- पिता / पति का नाम लिखे।
- माता का नाम लिखे।
- जन्म तिथि दस्तावेज के अनुसार लिखे।
- जन्म का स्थान लिखे।
- निवास स्थान का पता जैसे पूछा जा रहा है वैसे लिखे।
- अपना मोबाइल नंबर या अपने संरक्षक का मोबाइल नंबर लिखे।
- निवास की अवधि लिखे।
- प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता को दी गयी लिस्ट से चुने।
- क्या इसके पूर्व निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है। (हाँ या नहीं लिखे )
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है (हाँ)
- अपनी आधार संख्या दर्ज करे।
- आवश्यक दस्तावेज दी गयी सूची के अनुसार अपलोड करे।
- यह सब करने के बाद एक बार प्रपत्र देख ले की सब जानकारी सही है फिर दर्ज करे बटन पर क्लिक करे।
- प्रपत्र दर्ज करते ही पोर्टल द्वारा आपको निवास प्रमाण पत्र की यूनिक आवेदन संख्या उपलब्ध करा दी जाएगी।
- इसके बाद सेवा शुल्क का भुगतान करने को आएगा।
निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की सेवा शुल्क के भुगतान के लिए दिए गए सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करे पर क्लिक करे।
निवास प्रमाण पर आवेदन के लिए सेवा शुल्क पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको निवास प्रमाण पत्र के लिए भुगतान करना होगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकते है।
आवेदनकर्ता / प्रार्थी यानी आपको 24 घण्टे के भीतर ही भुगतान करना होगा अन्यथा आपका आवदेन पूरा नहीं माना जायेगा। भुगतान हो जाने पर आपको बैंक द्वारा ट्रांसस्शन आईडी नंबर उपलध करा दिया जायेगा।
acknowledgement स्लिप डाउनलोड हो जाने के बाद पोर्टल द्वारा ऑनलाइन ओके आवेदन पत्र को सम्बंधित सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
12. आवेदन की स्तिथि देखे।
निवास प्रमाण पत्र आवेदन के सही होने पर जारी हो जाने की सूचना आवेदनकर्ता को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर में एस.एम.एस के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
Sir mujhe doosre jile ka niwas banwana hai.
ReplyDeleteJis jile me mera janm hua hai wha ka niwas mera nahi bana hai.baki sabhi pahchan patra yaha k bane hai.jis jile me banwna hai wha ke pradhan ne pramanit kar diya hai par online nahi ho raha hai.
Please reply .iski kya prakriya hai.
Sir mujhe dupalicat rc or driving licence ke aaffidebit banwana hai usaki kaya parikriya hai sir reply gn sir
ReplyDeleteआप अपने जिले के किसी अधिवक्ता से मिलकर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेन्स और आरसी के लिए शपथपत्र बनवा सकते है ।
ReplyDeletesir mai unnao jile se hu.mera ghr bik gya
ReplyDeleteh maine nuvas prman ptr bnwana h tokya usi adress pr mera nivas praman ptr bn skta h ??? mere pass abhi adhar card h jisme same adress likha hua h
अभी कहाँ रह रहे हो ?
DeleteSir jati or mool nivash dono parman patr ik sath ban jayege kya
ReplyDeleteहाँ, आप आवेदन कर सकते है ।
DeleteSir meri beti ka college me admission karvana hai vo log nivas certificate mang rahe hai lekin hum yaha sirf 7 year se rah rahe hai kiraye k makan me us se pahle dusre state me rahte the meri beti 7th std se 12 std yahi study ki hai
ReplyDeleteआपका स्थायी पता कहाँ का है ?
Deleteआप कैसी जॉब करते है ?