www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों,
आज का लेख खासकर उन सभी विधि के विद्यार्थियों के लिए है जी हाल ही में विधि परीक्षा पास कर वकालत पेशे में आना चाहते है। केवल LLB पास कर लेना ही नहीं हो जाता की आप न्यायालय में किसी व्यक्ति के पक्ष या विपक्ष में मुकदमा लड़ सकते है। न्यायालय में मुकदमा किसी व्यक्ति के पक्ष में या विपक्ष में लड़ने के लिए आपको अपने राज्य के बार कौंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होना होगा। उसके लिए आपको अपने राज्य के बार कौंसिल से अधिवक्ता पंजीकरण पत्र प्राप्त करना होगा, यह पंजीकरण पत्र आप डाक के माध्यम से या स्वयं अपने बार कौंसिल के कार्यालय में जाकर प्राप्त करना सकते है। पंजीकरण पत्र का शुल्क आपको कार्यालय से मालूम हो जायेगा जब आप पंजीकरण पत्र लेंगे। डाक से मंगवाने पर आपको पंजीकरण पत्र के साथ डाक शुल्क भी देना होगा जैसा की निर्धारित हो।
बार कौंसिल में पंजीकरण हो जाने के बाद आपको 2 साल के भीतर में आल इंडिया बार परीक्षा भी पास करनी होगी तभी आप किसी व्यक्ति के पक्ष या विपक्ष में न्यायालय परिसर में मुकदमा लड़ सकते है।
चलिए तो अब जानते है कि आल इंडिया परीक्षा फॉर्म आवेदन पत्र कैसे भरा जायेगा।
आल इंडिया बार परीक्षा फॉर्म कैसे भरे जाने स्क्रीनशॉट की मदद से।
आल इंडिया बार परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले हमको इन निम्न दस्तावेजों को अपने पास कंप्यूटर में स्कैन कर लेना होगा, ताकि आवेदन पत्र भरते समय हमारा समय बचे और किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो जो हमे आगे दिक्कत करे।
- एडवोकेट आई.डी. कार्ड ( यदि स्टेट बार कौंसिल द्वारा जारी किया गया है)
- नामांकन प्रमाण पत्र,
- अपनी रंगीन फ़ोटो और हस्ताक्षर को स्कैन कर ले,
- श्रेणी प्रमाणपत्र यदि लागु हो तो,
- विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागु हो तो।
अब हम आवेदन भरने की प्रक्रिया को फ़ोटो के माध्यम से समझेंगे।
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लॉपटॉप पर ब्राउज़र ओपन करना होगा और आल इंडिया बार परीक्षा के इस ( www.allindinabarexamination.com ) पर जाना होगा। इस यूआरएल को ओपन करने पर आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जिसमे आपको registertion here (AIBE) लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा।
2. Registration here (AIBE) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा जिसमे आपका अधिवक्ता नामांकन संख्या, राज्य, और साल को भरने को कहेगा उसके भर देने के बाद उसको बॉक्स पर क्लिक कर accept पर क्लिक कर आवेदन की आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
3. Accept बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा जिसमे आपसे सम्बंधित आपका विवरण माँगा जायेगा जिसको आपको सावधानी पूर्वक स्पष्ट और पूर्ण रूप से भरना होगा जैसेकी कि:-
- आवेदक का नाम (जैसा नामांकन पत्र में लिखा हो )
- लिंग,
- पिता या पति नाम (जो नामांकन पत्र में लिखा हो )
- जन्म तिथि,
- स्थायी पता,
- यदि अस्थायी पता और स्थायी पता एक ही है तो बॉक्स पर टिक लगा दे,
- आवेदक का ई- मेल,
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- विद्यालय का नाम ( जहाँ से विधि की परीक्षा पास की है),
- LLB कोर्स की अवधि,
- LLB में प्रवेश का वर्ष,
- LLB पास करने का वर्ष,
- मास्टर डिग्री / कोई अन्य योग्यता,
- नामांकन संख्या, राज्य कोड के साथ।
- यह सब जानकारी आप अपने LLB के मार्कशीट, और अधिवक्ता नामांकन प्रमाण पत्र में देख कर भरेंगे। यह सब पूरा भर जाने के बाद निचे NEXT बटन पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
4. NEXT पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदक का प्रकार और विकलांगता जानकारी भरनी होगी (यदि लागु हो )
- कैंडिडेट टाइप में आपको फ्रेश / रिपीटर दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको चुनना है यदि आप पहली बार परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे तो, फ्रेश पर टिक करे।
- श्रेणी जो हो,
- यदि विकलांग है, तो हाँ या नहीं पर,
- अतिरिक्त समय के लिए टिक करे यदि आप विकलांग की श्रेणी में है।
5. आप अपने हिसाब से एग्जामिनेशन सेंटर को चुन सकते है, आप अधिकतम 3 ही सेंटर का preference दे सकते है। question paper की भाषा आप चुन सकते है, जो आपको सही लगे।
5. सभी विवरण सही से भर देने के बाद अब आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अपनी जल्द की रंगीन फोटो,
- हस्ताक्षर,
- अधिवक्ता नामांकन प्रमाण पत्र,( सेल्फ अटेस्टेड)
- अपना पहचान पत्र,( सेल्फ अटेस्टेड )
- acknowledgment पर टिक करे।
- अपना नाम लिखे और save बटन पर क्लिक करे।
6. इस सब के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई -मेल पर लॉगिन आई डी भेज दी जाएगी जिसकी मदद से आप लॉगिन कर सकेंगे।
7. फिर से एक बार AIBE की वेबसाइट के होम पेज पर आए और अपने लॉगिन आई डी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।
8. लॉगिन करने के बाद आपको अपने आवेदन का पंजीकरण विवरण दिखाई देगा, जिसके बाद आपको निचे print challan का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
9. प्रिंट चालान पर क्लिक करें के बाद आपको आल इंडिया बार परीक्षा का शुल्क चालान के माध्यम से स्वयं बैंक में जा कर जमा करना होगा, जो केवल यही एक शुल्क जमा करने का तरीका है।
- चालान पंजीकरण के 24 घण्टे बाद ही जमा होगा।
- चालान जमा करने के बाद आपको फिर से AIBE की वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन कर चालान को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
- चालान अपलोड करने के बाद आपको चालान से सम्बंधित विवरण भरना होगा जैसा की माँगा जाये।
10. सब प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा।
पेपर के दिन निर्धारित समय, निर्धारित exam center पर आवेदन पत्र, पहचान पत्र के साथ पहुचना होगा।
Up Bar council me registration ho chuka hai mera registration number
ReplyDeleteBhi pta hai mujhko lekin abi tak
Koi letter nhi aya mere pas kya mai aise me AIBE16 ka form bhr k exam de skta hu..
पंजीकरण संख्या पता होना मात्र फॉर्म भरने के लिए आप पात्र नहीं हो सकते, क्योकि पंजीकरण प्रमाण पत्र व पंजीकरण पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी पड़ती है ।
Delete