पुलिस द्वारा Fir दर्ज न करने पर ऑनलाइन प्रथम सूचना रिपोर्ट (fir) कैसे दर्ज करे ? How to register online fir in uttar pradesh
www.lawyerguruji.com
अक्सर लोगो के साथ कोई न कोई छोटी मोटी घटना घटित होती रहती है, अब यह घटना कैसी भी हो आप थाने में शिकायत दर्ज कराने जाते है, तो ऐसे में थाने में मौजूद पुलिस द्वारा आपके द्वारा घटना की सूचना देने पर भी FIR दर्ज नहीं की जाती है। उनके द्वारा कोई न कोई बहाना बताकर आपकी शिकायत दर्ज करने को लेकर मना कर दिया जाता है।
अब ऐसे में हम थाने में पुलिस वाले से शिकायत दर्ज करने को लेकर जोर भी नहीं दे सकते, कारण यह है कि यदि हम जोर देते है की शिकायत दर्ज की जाये, तो कही उल्टा ही हमे ही न बंद कर दे ऐसा डर लगा रहता है।
इन सब को देखते हुए आज में आप सभी को ऑनलाइन FIR दर्ज कराने के बारे में बताने जा रह हु।
प्रथम सूचना रिपोर्ट क्या है ?
नमस्कार दोस्तों,
आज के यह लेख आपो सभी लोगो के लिए बहुत खास है, क्योकि आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि "थाने में पुलिस द्वारा Fir दर्ज न करने पर ऑनलाइन प्रथम सूचना रिपोर्ट (fir) कैसे दर्ज करे ?"
अक्सर लोगो के साथ कोई न कोई छोटी मोटी घटना घटित होती रहती है, अब यह घटना कैसी भी हो आप थाने में शिकायत दर्ज कराने जाते है, तो ऐसे में थाने में मौजूद पुलिस द्वारा आपके द्वारा घटना की सूचना देने पर भी FIR दर्ज नहीं की जाती है। उनके द्वारा कोई न कोई बहाना बताकर आपकी शिकायत दर्ज करने को लेकर मना कर दिया जाता है।
अब ऐसे में हम थाने में पुलिस वाले से शिकायत दर्ज करने को लेकर जोर भी नहीं दे सकते, कारण यह है कि यदि हम जोर देते है की शिकायत दर्ज की जाये, तो कही उल्टा ही हमे ही न बंद कर दे ऐसा डर लगा रहता है।
इन सब को देखते हुए आज में आप सभी को ऑनलाइन FIR दर्ज कराने के बारे में बताने जा रह हु।
साधारण से शब्दो में कहा जाये तो प्रथम सूचना रिपोर्ट एक ऐसी रिपोर्ट होती है जो कि किसी घटना के घटित हो जाने पर किसी व्यक्ति के द्वारा उस घटना के घटित हो जाने की सूचना थाने के थाना प्रभारी को दी जाती है। अब थाना प्रभारी उस घटना की सूचना के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करता है। रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद रिपोर्ट की एक कॉपी निःशुल्क शिकायतकर्ता को दी जाती है।
आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 154 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का प्रावधान किया गया है, अब यह रिपोर्ट मौखिक या लिखित दोनों प्रकार से की जा सकती है।
ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करे इसकी पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ।
ऑनलाइन FIR दर्ज कराने के दो तरीके है।
1. UPCOP की वेबसाइट पर जा कर जिसका यूआरएल WWW. UPPOLICE .COM
2. UPCOP की ऐप डाउनलोड कर।
दोनों ही तरीके बहुत ही सरल है, आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते है।
UPCOP ऐप से ऑनलाइन FIR दर्ज करने की प्रक्रिया।
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर पर जा कर UPCOP ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2. UPCOP ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको रजिस्टर करना पड़ेगा। उसके लिए आपको ऐप के खोलते ही लॉगिन करने के बोलेगा, यदि आप पहले से रजिस्टर है, तो लॉगिन करे यदि नहीं तो रजिस्टर करे।
उसके लिए आपको ऐप लॉगिन के निचे NEW USER पर क्लिक करना होगा और वहां मांगे जा रहे विवरण को भरे। यह सब कर लेने पर आपका यूजर नाम और पासवर्ड सेट हो जायेगा। इसी यूजर नाम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना होगा।
3. ऐप पर लॉगिन कर लेने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा की ऊपर आप फ़ोटो में देख रहे है।
आपको FIR दर्ज करने के लिए REGISTER पर क्लिक करना होगा।
4. REGISTER पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आपसे सम्बंधित विवरण माँगा जा रहा है। जैसे :-
- नाम,
- जन्म तिथि,
- लिंग,
- मोबाइल नंबर
- मोबाइल नंबर लिखने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको ENTER OPT जहाँ लिखा है वहां लिखना होगा।
5. यह सब विवरण देने के बाद आपको अन्य मांगे जा रहे विवरण को लिखना होगा जैसे कि;-
- ई -मेल,
- गांव, शहर, कस्बे का नाम,
- राज्य,
- जिला,
- थाना,
- यदि अस्थायी पता और स्थायी पता एक ही है, तो बटन पर क्लिक कर दे जैसा की फोटो में है।
6. पहले मांगे जा रहे विवरण को लिख देने के बाद आपको अन्य विवरण जैसे :-
- राष्ट्रीयता,
- FIR का प्रकार,
- शिकायत की तरह की है।
7. अब आपको FIR कंप्लेंट वाले बॉक्स में शिकायत लिखनी है, जैसी घटना आपके साथ घटित हुई है। यदि आप घटना स्थल की जानकारी है, तो बटन पर क्लिक कर घटना स्थल की जानकारी दे।
यदि घटना से सम्बंधित कोई कोई फोटो हो तो अपलोड कर दे।
यह सब करने के बाद आखरी में SUBMIT बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दे।
FIR दर्ज होते ही आपके फ़ोन पर ऐप में FIR की एक कॉपी आजायेगी।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।