आज का यह लेख उन लोगो के लिए खास है जो अधिवक्ता / वकील बनना चाहते है। क्योकि हर छात्र अपनी 12 वीं की परीक्षा पास करने से पहले या बाद में आगे की क्या पढाई क्या करनी है इसके बारे में तैयारी करने में लग जाते है और कई छात्र स्नातक पास करने के बाद आगे की सोचते है। अब इन्ही में से कई होते है जो अधिवक्ता / वकील बनना चाहते है। अब उनके मन में यह सवाल आता है कि अधिवक्ता /वकील कैसे बने। इसके लिए कौन से पढाई करनी होगी। इस विद्यालय में विधि की पढाई होती है। विधि की पढाई के लिए प्रवेश कैसे होगा। क्या कोई परीक्षा देनी होगी या सीधे बिना किसी परीक्षा के प्रवेश मिलेगा।
ऐसे ही कई सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जायेंगे, जो आपको LLB में प्रवेश लेने से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।
क्या है LLB / अधिवक्ता / वकील कैसे बने ?
साधारणतः जब आप एलएलबी (LLB) इस शब्द को कही भी सुनते होंगे तो सबसे पहल आपके मन में एक अधिवक्ता / वकील की छवि बनती है। जो की न्यायालय परिसर में किसी व्यक्ति के पक्ष या विपक्ष में उसकी और से मुकदमा दायर करता है या मुकदमा लड़ता है। एलएलबी शब्द का मतलब नहीं मालूम होता है।
एलएलबी (LLB) का मतलब विधि स्नातक और इसको अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे कि :-
बैचलर ऑफ़ लॉ।
लेगम बेक़ालायुरियस जो की एक लैटिन शब्द है।
यदि आपको एक अधिवक्ता / वकील बनना है, तो आपको विधि की पढाई के लिए लॉ कॉलेज में प्रवेश लेना होगा और अच्छे अंको से पास भी होना होगा।
विधि की पढाई पूरी कर लेना ही नहीं हो जाता की आप एक अधिवक्ता बन गए यह तो अधिवक्ता / वकील बनने का पहला चरण विधि की पढाई पूरी करनी होती है उसके लिए लॉ कॉलेज में प्रवेश लेना होता है। दूसरा चरण यह है की आपको अपने राज्य के राज्य विधिक परिषद (state bar council ) में अधिवक्ता पंजीकरण के लिए एक फॉर्म भरना होगा और उसमे मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ राज्य विधिक परिषद के कार्यालय में जाकर स्वयं देना होगा।
उसके बाद राज्य विधिक परिषद द्वारा अभी औपचारिकताएँ पूरी हो जाने के बाद अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र व् अधिवक्ता पहचान पत्र और आपके द्वारा दिए गए मूल दस्तावेजों डाक द्वारा आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जायेगा। जिसके मिलने पर आप एक पंजीकृत अधिवक्ता के रूप में वकालत शुरू कर सकते है।
अधिवक्ता पंजीकरण हो जाने के बाद भी आपको आल इंडिया बार एग्जाम देना होगा, जिसके बाद आपको स्थायी अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र मिल जायेगा।
एलएलबी (LLB ) कैसे करे ?
एलएलबी / लॉ करने के लिए आपके पास दो विकल्प है.
12 वीं पास करने बाद जो की 5 साल तक की अवधि का होता है।
स्नातक पास करने के बाद जो कि 3 साल तक की अवधि का होता है।
एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए क्या किसी विशेष विषय से 12 वीं या स्नातक करना होगा ?
एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि अपने अपनी 12 वीं या स्नातक किसी विशेष विषय से पास किया हो। अपने चाहे 12 वीं आर्ट, साइंस या कॉमर्स से पूरी की हो आप एलएलबी की पढाई करने क लिए विद्यालय में प्रवेश ले सकते है।
स्नातक भी चाहे अपने किसी भी विषय से पूरा किया हो आप एलएलबी की पढाई के लिए विद्यालय में प्रवेश ले सकते है।
एलएलबी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
12 के बाद करने के लिए कम से कम 50 % अंक होने चाहिए।
स्नातक पास करने के बाद कम से कम 50 % अंक होने चाहिए।
एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए अभी कोई अधिकतम उम्र सीमा निश्चित नहीं की गयी है।
एलएलबी कितने सेमेस्टर का होता है ?
12 वीं पास एलएलबी में प्रवेश लेने पर 10 सेमेस्टर का होता है।
स्नातक पास एलएलबी में प्रवेश लेने पर 6 सेमेस्टर का होता है।
एलएलबी (LLB) / लॉ के लिए प्रवेश ( admission ) कैसे ले ?
12 वीं या स्नातक पास करने के बाद एलएलबी की पढाई करने के लिए विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आपके पास दो विकल्प है।
बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एलएलबी में प्रवेश।
प्रवेश परीक्षा देकर कर पास होने के बाद एलएलबी में प्रवेश।
आइये इन दोनों को विस्तार से समझते है।
1.प्रवेश परीक्षा के बिना एलएलबी में प्रवेश।
भारत देश में ऐसे कई प्राइवेट कॉलेज है जो किसी न किसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध (affiliated) है। जो प्रवेश परीक्षा या बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी एलएलबी में प्रवेश देते है।
2. प्रवेश परीक्षा देकर एलएलबी में प्रवेश।
भारत देश में ऐसे कई कॉलेज / विश्वविद्यालय है जो की एलएलबी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। इन प्रवेश प्रवेश परीक्षा को विशेष नाम से जाना जाता है जैसे कि:-
COMMON LAW ADMISSION TEST. (C.L.A.T)
ALL INDIA LAW ENTRANCE TEST. (A.I.L.E.T)
LAW SCHOOL ADMISSION TEST. (L.S.A.T.)
कई कॉलेज / विश्विद्यालयों द्वारा इन प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया जाता है ताकि इच्छुक उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा को पास कर एलएलबी में प्रवेश ले सकते है। इनमें से कोई भी प्रवेश परीक्षा देकर आप एलएलबी के कॉलेज / विश्विद्यालय में प्रवेश ले सकते है।
Criminal procedure code, Indian penal code, family law, constitution, evidence act, Indian contract act, civil procedure code, land revenue, banking law, company law, law off tort, public international law, jurisprudence, human right law and practice, labour law, insurance law, administration law, environmental law, forest law and animal protection law, law of evidence, interpretation of statues, land law, professional ethics, law of taxation, criminology, penology and victimology, ,air and space law, women's and law relating to children, cyber law, intellectual property law, drafting pleading and conveyancing, equity, trust, fiduciary relationship and specific relief act, land law and agriculture law, law and medicine.
Sir after matric meri marriage ho gyi to mai 12 k exam m appaer nhi ho pai.phir s mai college s 12 diya h.to kya mai LLB kr paungi.10th mera 2016m hua tha dav s
Sir me 12th ka exam cancel hone ke karan exam nhi de paya because government ne promote kar diya or 12th ka result bhi aa gya he to me bhi LLB kar sakta hu kya sir
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।
What is the fee for LLB after graduation
ReplyDeletefees may varies state to state or college to college.
DeleteWhat are the subject of LLb
ReplyDeletellb 3 year course syllabus.
DeleteCriminal procedure code, Indian penal code, family law, constitution, evidence act, Indian contract act, civil procedure code, land revenue, banking law, company law, law off tort, public international law, jurisprudence, human right law and practice, labour law, insurance law, administration law, environmental law, forest law and animal protection law, law of evidence, interpretation of statues, land law, professional ethics, law of taxation, criminology, penology and victimology, ,air and space law, women's and law relating to children, cyber law, intellectual property law, drafting pleading and conveyancing, equity, trust, fiduciary relationship and specific relief act, land law and agriculture law, law and medicine.
If we cleared all 5 years of LLb then we have to clear a bar council exam of one year or it is involved in these five years?
ReplyDeleteNo, you will have to separately to appear in AIBE Exam. More over do not worry its an open book exam.
DeleteSir graduation me 45 present he to LLB kar skta hu kya me
ReplyDeleteजिस कॉलेज मे आप प्रवेश लेना चाह रहे वहाँ की एलएलबी प्रवेश योग्यता की शर्तों को देखे ।
DeleteSir me agriculture se 12th pass hu kya me llb kr skta hu
ReplyDelete12th चाहे जिस विषय से किए हो एल॰एल॰बी॰ के लिए आवेदन कर सकते हो ।
DeleteSir me graduation ke bad LLB karna chahti hu to kya me clat exam de sakti hu ya ye sirf 12 th pass valo ke liye he?
ReplyDelete12 पास करने के बाद एलएलबी करने के लिए CLAT की परीक्षा दे सकते है ।
ReplyDeleteSir maine 12th mathematics se 2016me kiya tha mai llb me admission le sakta hu
ReplyDeleteहाँ ले सकते हो पर इतने साल का अंतर क्यों ?
DeleteSir after matric meri marriage ho gyi to mai 12 k exam m appaer nhi ho pai.phir s mai college s 12 diya h.to kya mai LLB kr paungi.10th mera 2016m hua tha dav s
ReplyDeleteएल॰एल॰बी॰ में प्रवेश लेते वक्त इस बीच जो गैप हुआ है , इसके सम्बंध में शपथ पत्र में कारण बताते हुए , शपथ पत्र देना होगा ।
DeleteSir me law ki padai karna chahti hu me 36 sal ki hu
ReplyDeleteप्रवेश के समय कॉलेज द्वारा देरी का कारण मांगा जाए तो शपथ-पत्र द्वारा कारण दर्शाने होंगे ।
DeleteSir me 12th ka exam cancel hone ke karan exam nhi de paya because government ne promote kar diya or 12th ka result bhi aa gya he to me bhi LLB kar sakta hu kya sir
ReplyDeleteआप अकेले तो हो नहीं इस श्रेणी मे और हाँ आप पास हो गए है और एलएलबी करना चाह रहे है तो कर सकते है ।
DeleteMain Lakhan Goswami Ek best lower Banna chahta hun kripya Kar Main To Ban Ke aaungi promise-based Lo yaar yah Mera Sapna Hai
ReplyDeleteसर मैने 12 वी राजस्थान से की है और LLB गुजरात से करना चाहता हूं क्या कर सकता हूँ
ReplyDelete12 वी के बाद 3 साल का गैप भी है ।
इन तीन सालों के अंतर होने का एक शपथ पत्र देना होता है , एल॰एल॰बी॰ के लिए प्रवेश आप जहाँ लेना चाहे ।
DeleteSir ji Mene 2012 me arts me 12 pass ki hai to me LLB. Karna chata hu to kya mujhe parvesh Mel Sakta hai ji
ReplyDelete2012 से अभी तक प्रवेश न ले पाने का कारण ?
Deleteयदि 2012 के बाद कोई शिक्षा प्राप्त की , तो उसके बाद से अभी तक क्या किया, या देरी का कारण ?
राजनीति मे रहकर लाव कर सकते हैं
ReplyDeleteSir maine 2018 may 12th commerce kiya h kya main 5 year llb kar skta hu .mere age abhi 23 saal h kya age ka koe problem h
ReplyDelete2018 से 2022 इन बीच के सालों मे क्या कर रहे थे ?
Delete