www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों,
अगर आपने अभी तक अपने विवाह का पंजीकरण नहीं करवाया है तो अब करवा ले क्योकि आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि "विवाह का पंजीकरण कैसे करे इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है।"
उत्तर प्रदेश हिन्दू विवाह पंजीकरण नियम 1973, की धारा 4 तहत राज्य में होने वाली सभी विवाह का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसी अधिनियम के तहत विवाह का पंजीकरण होगा, विवाह के पंजीकरण के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में रजिस्ट्रार कार्यालय होगा जिसमे पंजीयक और उप-पंजीयक अधिकारी उस कार्यालय में बैठ कर अपनी शक्तियों का प्रयोग अपने क्षेत्राधिकार की सीमा के भीतर करेंगे।
विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विवाह प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा जो कि विवाहित पति-पत्नी को दिया जायेगा। यह विवाह पंजीकरण महत्वपूर्ण दस्तावेज है जी की लड़का लड़की के मध्य हुए विवाह का विधिक प्रमाण पत्र होता है।
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण के सम्बन्ध नियम पारित किया है। इस नियम के प्रावधान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने मुस्लिम समुदाय सहित राज्य में होने वाले सभी विवाह का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।
विवाह पंजीकरण के लाभ क्या है ?
निम्न बिंदुओं में आपको विवाह पंजीकरण के लाभ के बारे में पता चल जायेगा जैसे कि:-
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र एक विधिक दस्तावेज होता है जो की लड़के और लड़की के मध्य हुए विवाह का साक्ष्य है। इसका विवरण विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा होता है।
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बैंक में संयुक्त खाता खुलवाने के और बीमा सम्बन्धी लाभ का दावा करने के काम आता है।
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र विवाहित महिला को सामाजिक सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है।
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के समय काम आता है।
विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- विवाह पंजीकरण आवेदन पत्र।
- वर वधु का शपथ पत्र।
- वर और वधु की फोटो जोड़े में।
- विवाह का कार्ड।
- वर और वधु का आयु प्रमाण पत्र। ( हाई स्कूल मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र )
- पता प्रमाण पत्र। ( आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड )
- पहचान प्रमाण पत्र। ( आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार )
- दो गवाह, उनकी फोटो और विवरण।
ऑनलाइन विवाह का पंजीकरण करवाते समय इन निर्देशों को अवश्य पढ़ ले ताकि आवेदन करते समय परेशानी न हो।
- आवेदन पत्र हिंदी और अंग्रज़ी भाषा दोनों में भरा जाना अनिवार्य है।
- जल्द खिचवायी गयी फोटो को स्कैन कर jpg फॉर्मेट में कम से कम 40 kb तक साइज की बना ले।
- पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में बदल ले कम से कम 70 kb साइज तक बना ले।
- पति पत्नी का फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र का अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
- दो गवाहों का फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र का भी अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
- निवास के पते में वही पता भरे, जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे है।
- वर वधु का शपथ पत्र भी अपलोड किया जाना अनिवार्य है। उससे पहले शपथ पत्र को नोटरी द्वारा प्रमाणित करवा ले।
- पूरा विवरण सही सही से भर लेने के बाद एक बार भर हुए आवेदन पत्र को दुबारा जाँच ले, यदि किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गयी हो तो उसको सही कर ले और फिर से दुबारा जाँच कर सुरक्षित बटन पर क्लिक कर सुरक्षित कर ले।
- आवेदन सुरक्षित करे पर क्लिक करने के बाद आवेदन संख्या एवं पासवर्ड दिखाई देगा उसको एक लिख कर सुरक्षित कर ले।
- आवेदन सुरक्षित करने के बाद विवाह पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करे विक्लप पर क्लिक करे और भुगतान हो जाने के बाद उसकी रशीद की प्रिंट आउट की कॉपी निकल ले।
- आवेदन पत्र भर लेने के बाद अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिनों के भीतर चुने गए कार्यालय में स्वयं जाकर विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर पंजीकरण करा सकते है।
आवश्यक सूचना :- सभी अपलोड किये गए प्रमाण पत्र व् शपथ पत्र में गलती पाए जाने पर विवाह प्रमाण पत्र रद्द किया जा सकता है।
ऑनलाइन विवाह पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया चित्र के मध्यमं से समझते है।
1.
1. विवाह पंजीकरण के लिए स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभग की अधिकृत वेबसाइट पर जा कर विवाह पंजीकरण आवेदन पर क्लिक करे। .
2.
2. आवेदन करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा, जिसमे आपको एक छोटे से बॉक्स पर क्लिक कर सहमति देनी होगी जिसमे यह लिखा है कि आधार कार्ड अधिनियम 2016, के अनुसार हम (पति-पत्नी ) अपनी आधार संख्या एवं आधार विवरण यू० आई० डी० ए० आई० प्रमाणीकरण द्वारा विवाह पंजीकरण में उपयोग करने हेतु अपनी सहमति देते है।
उसके हाँ या नहीं पर क्लिक के बाद आवेदन विवाह पंजीकरण और क्लिक करे।
3.
3. आवेदन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आयेगा जिसमे आपको नवीन आवेदन पत्र भरे पर क्लिक करना होग।
4.
4. नवीन आवेदन पत्र भरे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे मांगे जा रहे विवरण पर बरी- बरी क्लिक कर सम्पूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से सही भरे। आवेदन पत्र में आपको पति एवं पत्नी का विवरण स्पष्ट और सही भरना होगा।
- नाम हिंदी और अंगेज़ी दोनों भाषाओं में,
- माता का नाम,
- पिता का नाम,
- यदि दोनों नहीं है ,तो संरक्षक का नाम,
- विवाह के समय की स्थित,
- जन्म तिथि,
- उम्र ,
- मोबाइल नंबर,
- निवास का पता।
5.
5. स्थानीय निवास का पता सही से भरे, फिर उसके बाद फोटो, आधार कार्ड की स्कैन कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में, आयु प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड कर सुरक्षित पर क्लिक करे।
6.
6. सुरक्षित पर क्लिक करने के बाद फिर अपलोड करने के लिए पेज खुलकर आयेगा जिसमे पहचान प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में, पहचान प्रमाण पत्र की संख्या, आयु साक्ष्य की स्कैन कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड कर सुरक्षित पर क्लिक करे।
7.
7. सुरक्षित करे पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज खुल आयेगा जिसमे आपको विवाह स्थल और विवाह पंजीकरण कार्यालय को चुनना होगा उसके लिए आपको विवाह स्थल का सही पता भरना होगा और विवाह पंजीकरण कार्यालय के लिए जनपद और उप निबंधक कार्यालय चुन कर सुरक्षित करे पर क्लिक करे।
8.
8. उसके बाद आपको दो साक्षियों / गवाहों का पूर्ण सही विवरण भरना होगा।
- नाम हिंदी अंग्रेजी दोनों में,
- पता हिंदी अंग्रज़ी दोनों में,
- फोटो स्कैन कर अपलोड करे,
- पहचान प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में.
- पहचान प्रमाण पत्र की संख्या भर कर सुरक्षित पर क्लिक करे।
9.
9.नए पेज पर दिख रहे विकल्प को देखे यदि कुछ गलत हो गया है भरने में तो संशोधन करे पर क्लिक कर संशोधन कर ले, यदि सब सही है तो घोषणा के निचे वाक्य को पूरा कर बॉक्स में क्लिक कर पूर्ण सुरक्षित पर क्लिक करे।
10.
10. पूर्ण सुरक्षित पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज खुलकर सामने आयेगा जिसमे आवेदन संख्या और पासवर्ड दिया होगा, इनको सुरक्षित लिख ले,
11. भुगतान करे पर क्लिक कर भुगतान करे और रशीद का प्रिंटआउट अवश्य निकाल ले।
यह सब पूर्ण रूप से कर लेने के बाद आपको विवाह पंजीकरण करवाने के लिए चुने गए कार्यालय में मूल प्रमाण पत्र एवं आवेदन संख्या के साथ जाना होगा।
विवाह-पमाण-पत्र बनने के बाद यदि विवाहिता अपना "सरनेम" ओझा के स्थान पर पति के "सरनेम" मिश्रा के अनुरूप अपने नाम के साथ "मिश्रा" करवाना चाहती हो तो क्या प्र्रक्रिया करनी चाहिए ?
ReplyDeleteआप अपने जिले के रजिस्ट्रार कार्यालय मे जाकर सरनेम परिवर्तन के लिए आवेदन करे ।
Deleteसर किसी के विवाह पंजीकरण में गलती से विवाह की तारीख ग़लत लिखी गई तो सही तारीख करवाने की क्या प्रतिक्रिया है सर प्लीज बताना
Deleteसर किसी के विवाह पंजीकरण में गलती से तारिख ग़लत लिखी गई तो उसे सही तारीख लिखवाने के लिए क्या प्रतिक्रिया करनी होगी
ReplyDeleteरजिस्ट्रार कार्यालय जाकर वहाँ पर तारीख बदलवाने के लिए पुनः आवेदन करे ।
Deleteक्या आर्य समाज में शादी करने के बाद रजिस्टेशन करने पर दोनों के घर पर इक्वायरी जाती है क्या
ReplyDeleteसंदेह किस बात का है ?
Deleteइस आर्यसमाज में शादी करने के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन करवा लिया जाए। बस इतनी प्रक्रिया शादी के लिए यूपी में पर्याप्त है। यह कोर्ट में भी उपस्थित होकर शादी करनी पड़ेगी
ReplyDelete