क्या है ई -कोर्ट ऐप और कैसे ई-कोर्ट ऐप से घर बैठे अपने मुक़दमे की जानकारी प्राप्त करे ? What is e-court app how to check court case status anywhere at anytime with e-court app
ई-कोर्ट पोर्टल और एप्लीकेशन क्या है ?
भारतीय सरकार द्वारा चालू की गयी ऑनलाइन कोर्ट सेवा जो नागरिको की सुविधा के लिए उनके मुक़दमे से सम्बंधित वर्तमान स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करती है। यह ऑनलाइन सुविधा उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और जिला अदालत में चल रहे मुक़दमे की वर्तमान स्थिति के बारे में बताता है। सी आर एन नंबर, केस नंबर, पक्षों/पार्टी के नाम, फाइलिंग नंबर, एफ आई आर नंबर और वकील के नाम से सम्बंधित मुक़दमे की वर्तमान स्थिति जान सकते है। न्यायालय के आदेश, मुक़दमे की सूची, कैविएट ये सब ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है।
ई-कोर्ट पोर्टल के जरिये मुक़दमे की जानकारी कैसे देखे।
ई- कोर्ट पोर्टल में आपको मुक़दमे से सम्बंधित जानकारी मिलेगी इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनकी मदद से आप अपने मुक़दमे की जानकारी ले सकती है।
1. संबसे पहले आपको अपने मुक़दमे से सम्बंधित जानकारी के लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिये ई-कोर्ट इंडिया सर्विस की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा या अपने स्मार्टफोन पर ई-कोर्ट इंडिया सर्विस आप्लिकेशन को इनस्टॉल करना होगा।
2. वेबसाइट या एप्लीकेशन को खोलने पर आपके सामने निचे दिए गए ये 5 ऑप्शन दिखाई देंगे जिनकी मदद से आप अपने सम्बंधित मुक़दमे की सम्पूर्ण जानकारी जान सकते है।
- सी.एन.आर. नंबर,
- मुक़दमे/ वाद की स्थिति,
- न्यायालय आदेश,
- मुक़दमे/ वाद की सूची,
- कैविएट खोजे।
- सीएनआर पर आपको क्लिक करना होगा,
- पेज के खुलने पर आपको 16 अंको का सीएनआर नंबर डालना होगा,
- सी.इन.आर. नंबर से मुक़दमे की जनकारी के लिए आपके पास 16 अंको का सीएनआर संख्या का होना जरूरी है,
- यह सीएनआर संख्या आपको बिना किसी स्पेस या हायफ़न के डालनी होगी,
- उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना और आपके सामने मुक़दमे से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने दिखाई देने लगेगी।
- सम्बंधित मुक़दमे की स्थिति जानने के लिए आपको e-court वेबसाइट या एप्लीकेशन पर CAUSE STATUS पर क्लिक करना होगा।
- राज्य, जिला और न्यायालय परिसर को सेलेक्ट करना होगा,
- पार्टी का नाम, केस नंबर, फाइलिंग नंबर, एडवोकेट का नाम, एफआईआर नंबर, एक्ट, और केस टाइप इन सभी के जरिये आप अपने सम्बंधित मुक़दमे की वर्तमान स्थिति और केस की पूरी जानकारी पा सकते है।
- सम्बंधित मुकदमे में पारित किये गए आदेश को ऑनलाइन देखने के लिए आपको e-court वेबसाइट पर जा कर Court Order पर क्लिक करना होगा।
- राज्य, जिला और न्यायालय परिसर को सेलेक्ट करना होगा,
- पार्टी का नाम, केस नंबर, कोर्ट नंबर और आर्डर डेट इन सभी के जरिये से आप अपने मुक़दमे के आदेश की कॉपी को ऑनलाइन देख सकते है।
- मुक़दमे और वाद की सूची देखने के लिए आपको e-court की वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाकर cause list पर क्लिक करना होगा,
- राज्य, जिला और न्यायालय परिसर को सेलेक्ट करना होगा,
- कोर्ट का नाम और तिथि के जरिये आप मुक़दमे की सूची देख सकते है कि किस कोर्ट रूम में कौन सा मुकदमा लगा है।
- सिविल और क्रिमिनल मुक़दमे की सूची आप अपने अनुसार देख सकते है।
- ऑनलाइन कैविएट खोजने के लिए आपको e-court की वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाना होगा और Caveat search पर क्लिक करना होगा ,
- आपको अपना राज्य, जिला और न्यायालय परिसर सलेक्ट करना होगा,
- anywhere, startingwith, subordinate court, caveat no. इन सभी से आप कैविएट को खोज कर जानकारी ले सकते है।
महोदय,
ReplyDeleteमेरा केश अपंगता के लिए AFT Court Lucknow में चल रहा था. वकील के कथन अनुसार केश मेरे पक्ष में हो गया है 8 April 2021 को फाइनल हो चुका है लेकिन मरे वकील साहब ने कोर्ट के जजमेंट की कापी दी है न फोन उठा रहे हैं और फीस के रुप में 35000/ ले चुके हैं
ओझा जी ,
Deleteइस प्रकरण में आप हमसे कैसी मदद चाहते है ।
सर मेरा एक्सीडेंट हुआ था बाइक से और वाइट थाने पर जमा है और मेरी साइकिल भी जाना है और मेरा हाथ पैर फैक्चर हुआ है जवाहर टूटा हुआ है सर मैं क्लेम के लिए आपसे निवेदन करता हूं कुछ हो सकता है 7991968130
ReplyDelete