www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों,
आज के इस लेख में आप सभी को पोक्सो -ई बॉक्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदद से पीड़ित शोषण के खिलाफ घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है। पोक्सो ई -बॉक्स के जरिये लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,2012 के तहत बच्चों साथ होने वाले लैंगिक शोषण के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को ऑनलाइन घर बैठे शिकायत कर सकेंगे। इस ऑनलाइन शिकायत केंद्र में शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
पोक्सो ई-बॉक्स क्या है ?
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक शोषण के खिलाफ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को ऑनलाइन घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते है। 2012 से पहले ऐसा कानून नहीं था जो कि बालको के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ पीड़ित को न्याय दिला सके या पीड़ित शोषण के खिलाफ कहा शिकायत करे। शिकायत की समस्या को दूर करने के लिए पोक्सो ई-बॉक्स ऑनलाइन सुविधा शुरू की गयी।
बालको का कहाँ कहाँ शोषण होता है ।
- खेल के मैदान में.
- दूकान में ,
- सड़कम में ,
- स्कूल में,
- स्कूल बस,
- स्कूल वैन,
- ट्यूशन में ,
- ब्लैक मेल करके,
- परिवार के सस्दय के द्वारा,
- रिश्तेदारों के द्वारा,
- इंटरनेट के जरिये,
- फ़ोन के द्वारा,
बालको के साथ हुए शोषण के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कैसे करे ?
बालकों के साथ लैंगिक शोषण के खिलाफ अब शिकायत करना बहुत ही आसान है, तो ज्यादा समय न लेते हुए हम शुर करते है कि शिकायत कैसे करनी है।
1. सबसे पहले आपको नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट की अधिकृत वेबसाइट पर जाये जाने के बाद आपके लैपटॉप पर कुछ इस तरह की विंडो खुल कर आएगी।
ऐसी विंडो के खुलने के बाद आपको निचे दिए गए नीले एरो पर क्लिक करना होगा।
2. नीले एरो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुल कर आएगी जो की कुछ इस प्रकार से होगी।
इस विंडो पर आपको कई प्रकार के चित्र दिखाई देंगे जिसमे बालको साथ होने वाले शोषण को दिखाया गया है।
इसमें आपको उस चित्र पर क्लिक करना होगा जैसी घटना आपके बालक के साथ घटी है।
3. कैसी शिकायत करनी है उसको चुनने के बाद आपको निचे कुछ ऐसा दिखाई देगा जहा आपको शोषण की शिकायत दर्ज करनी है।
यह आपको उस जानकारी को देना है जो आपसे पूछी जा रही है, जैसे कि :-
- नाम,
- मोबाइल नंबर, अथवा
- ई-मेल
- घटना की संक्षिप्त जानकारी दर्ज करनी होगी,
- निचे दिए गए submit बटन पर क्लिक करना होगा।
यदि आपके पास मोबाइल नंबर या ई- मेल आई डी नहीं है तो आप इन्ही एक नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है।
टोल फ्री नंबर :- 180115455, 9868235077.
Pocso act me ager parents sath n de to Complaine kr skte hai
ReplyDeleteहाँ,पीड़िता अपनी शिकायत कर सकती है ।
Deletekya bacho ko police station jana padega
ReplyDeletekya bacho ko police station jana padega
ReplyDeleteजरूरत नहीं ।
Delete