lawyerguruji

श्रम न्यायालय क्या है और श्रम न्यायालय में केस कैसे करे ? What is labour court and How to file a case in Labour court

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोसतो,
आज के इस लेख में आप सभी को " श्रम न्यायालय "के बारे में बताने जा रहा हु कि श्रम न्यायालय क्या है और श्रम न्यायालय में केस कैसे करे ?
आप सभी कर्मचारियों को अपने अधिकार के बारे में मालूम होना चाहिए  कि यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का शोषण होता है,  तो ऐसे में उस शोषण के खिलाफ श्रम न्यायालय में केस कर न्याय पा सकते है। न्याय पाने के लिए श्रम न्यायलय के  बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। सबसे पहले हम ये जान ले कि श्रमिकों पर होने वाले शोषण के बारे में।
श्रमिकों के पर होने वाले शोषण ?
  1. बिना कारण कर्मचारी को नौकरी से निकाल देना। 
  2. समय पर कर्मचारी को उसका वेतन  देने से इंकार करना। 
  3. कर्मचारियों को उनके श्रम का उचित मूल्य न देना। 
  4. कर्मचारियों के हितो पर विचार न करना या उस पर ध्यान ही न देना। 
  5. एक निर्धारित समय से अधिक कर्मचारियों से कार्य करवाना। 
  6. ऐसी ही कई प्रकार से कर्मचारियों का शोषण होता है। 
भारतीय संविधान के अनुछेद 23 में शोषण के विरुद्ध अधिकार के बारे में बताया गया है।
श्रम न्यायालय क्या है और श्रम न्यायालय में केस कैसे करे ? What is labour court and How to file a case in Labour court ?


क्या है श्रम न्यायालय ?
अधिकांश व्यक्ति कर्मचारी के रूप में किसी न किसी सरकारी या निजी कंपनी,फर्म या फैक्ट्री में कार्य कर रहे है ताकि अपना और अपने परिवार का भली भांति पालन पोषण कर सके, लेकिन समस्या तब आती है जब उनके नियोक्ता उनका शोषण करते है। शोषण  मतलब की बिना किसी कारण के नौकरी से निकल देना, निर्धारित समय से अधिक समय तक काम लेना और मजदूरी भी कम देना, समय पर वेतन का भुगतान न करना, उनके हितो पर ध्यान न देना और अन्य प्रकार से कर्मचारियों का शोषण होता रहता है।
अब ऐसे में ये कर्मचारी करे तो क्या करे इन्ही सब समस्या को ध्यान में रखते हुए श्रम न्यायालय ( Labour court ) को देश के हर राज्य में स्थापित किया गया ताकि अगर किसी भी प्रकार से कर्मचारियों का उनके नियोक्ता के द्वारा शोषण किया जाता है , तो पीड़ित कर्मचारी यहाँ आकर हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की गुहार लगा कर न्याय पा सकता है। श्रम न्यायालय में केस करने के लिए आपको अपने शहर के वकील (advocate, lawyer) से मिलकर अपनी समस्या बतानी होगी ताकि केस करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

श्रम न्यायालय में केस करने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें। 
अगर आपके साथ भी आपके नियोक्ता द्वारा आपका शोषण किया जाता है जैसे की मैंने ऊपर बताया है, तो ऐसे में आप उसके खिलाफ श्रम न्यायालय में केस दर्ज कर न्याय पा सकते है। लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा ताकि आपको किसी की कोई समस्या न हो सके।
  1. कंपनी, फर्म या फैक्ट्री में काम करने का साक्ष्य जो कि नियोक्ता से मिलने वाला नियुक्ति पत्र आपके पास होना चाहिए। 
  2. अपने जहाँ नियुक्त है वहाँ कितने समय तक काम किया।
  3. नियुक्त होते समय आपका और कंपनी के क्या एग्रीमेंट हुआ था। 
  4. नियुक्ति के समय आपको मिलने वाला वेतन कितना तय हुआ था। 
  5. ऐसे दो व्यक्तियों का होना जो श्रम न्यायालय में जरुरत पड़ने पर आपके पक्ष में गवाही दे सके। 
श्रम न्यायालय में जाने से पहले उठाये जाने वाला कदम क्या है ?
श्रम न्यायालय जाने से पहले आपको अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए कंपनी, फर्म या फैक्ट्री जहाँ आप कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे है ऐसी समस्या की शिकायत लिखित में वहां के उच्च अधिकारी या मालिक से करे हो सकता है कि  वे ही आपकी समस्या का समाधान कर दे।

कंपनी के उच्च अधिकारी और मालिक भी आपकी शिकायत नहीं सुनता या उसके निर्णय से समाधान न हो तो क्या करे ?
कई बार क्या होता है कि पीड़ित कर्मचारी अपने साथ होने वाले शोषण की शिकायत कंपनी के उच्च अधिकारी या मालिक से तो करता है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं तो या उसकी शिकायत सुनी नहीं जाती हो ऐसे में पीड़ित कर्मचारी इसकी शिकायत पुलिस में लिखित शिकायत के रूप में दे सकता है।

यदि पुलिस भी शिकायत लेने से मना कर दे तब क्या करे ?
कई बार ऐसा भी होता है पीड़ित कर्मचारी अपने साथ होने वाले शोषण की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराने जाता है ,तो वहाँ के थाना निरीक्षिक प्रभारी के द्वारा शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया जाता है, तो ऐसे में पीड़ित कर्मचारी शिकायत दर्ज करने के लिए  S.P. को लिखित में शिकायत दे सकता है।

अगर S.P . भी शिकायत दर्ज करने से मना कर दे तब क्या करे ?
कई बार ऐसा भी होता है कि S. P. भी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दे तो ऐसे में पीड़ित कर्मचारी के पास केवल एक ही रास्ता बचता है कि वह न्यायालय का सहारा ले कर न्याय प्राप्त करे। श्रम सम्बंधित विवाद के लिए श्रमिक को श्रम न्यायालय में किसी अधिवक्ता (lawyer) की मदद से मुकदमा दर्ज करना होता है।

श्रम न्यायालय में शिकायत ?
  1. पीड़ित कर्मचारी श्रम न्यायालय में उसके साथ हुए शोषण के खिलाफ लिखित में शिकायत दे सकता है। शिकायत करते समय आपको नौकरी से सम्बंधित उन सभी दस्तावेजों को शिकायत पत्र के साथ लगाना होगा जो कि इस बात का साक्ष्य होगा कि आप वहाँ पर कार्य करते है। 
  2. श्रम न्यायालय आपके द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर शिकायत की एक प्रति आपको दी जाएगी और आपकी कंपनी को एक नोटिस भेजेगी ताकि आपकी शिकायत से सम्बंधित सवाल जवाब करेगी। 
  3. समय पड़ने पर आपको और आपकी कंपनी के उच्च अधिकारी दोनों को श्रम न्यायालय में हाजिर होना होगा। 
  4. श्रम न्यायालय में हाजिर होने पर आपकी हर एक शिकायत जो की कंपनी से है उसका निवारण किया जायेगा। 
  5. दोनों पक्षों को सुनने के बाद श्रम न्यायालय अपना अंतिम निर्णय देगा। 

82 comments:

  1. सर अगर लेबर कोर्ट दोनों पक्षों के मध्य समझौता करवाता है और कम्पनी बाद मे उस समझौते की अवहेलना करे तो क्या कर सकते है। मार्ग दर्शन करे। सर

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्रम न्यायालय में जिस अधिवक्ता को आपने किया था आप उसको ये पूरी बात बता दे वो आपकी इस बात को श्रम न्यायालय में प्रस्तुत करेगा ।

      Delete
    2. सर मेने एक कंपनी में काम किया था और वो कंपनी छोड़े हुए मुझे 3 महीने हो गए पर अभी तक उनलोगों ने मेरा पैमेंट नही किया फ़ोन करने पे सिर्फ ये बोलते है कि आज दे देंगे और 3 महीने बीत गए उनका आज नही आया तो इस पे क्या कर सकते है

      Delete
    3. कंपनी कैसी है ?
      कितनी अवधि तक वहाँ कार्य करते रहे ?
      कोई नियुक्ति पत्र ?

      Delete
  2. Sir my ne indore cipla ltd indore . Me spectrum talent manejment me 6jan se kam kr rha tha or my ne 1 Oct ko oha rijain dediya tha or my ne 25oct tak puri duti ki uske babjud kampani ne meri silry hold kar dihai
    Mera shri man ji se nibedan hai ki meri mat kare

    ReplyDelete
  3. Sir mene 1 compney me 6 mahine job kiya lekin mujhe sirf 3 maah ka vetan diya gya or baki ka vetan mangne per kaha ja rha he ke tumne target poora nhi kiya kripya aap bataye ke iske liye m kya karoo

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिस कम्पनी में आपने कार्य किया क्या वहाँ ऐसा कोई अग्रीमेंट आपके और कम्पनी के मध्य हुआ था यदि नहि तो श्रम न्यायालय जाए । उसके लिए अपने ज़िले के अधिवक्ता से सम्पर्क करें।

      Delete
  4. Sir abhi mera labour court me industrial disputes case chal raha h or compony mere removal ki inquary documents court me nhi de rahi kai bar bahana banadeti h kya kru

    ReplyDelete
  5. सर मैने एक कम्पनी से लेबर बेस पर काम लिया हू और वो पेमेंट नही कर रही है उसका वर्क ऑर्डर भी है मेरे पास मै क्या करू

    ReplyDelete
  6. Sir Mai ek niyokta hu aur private contract lekar , labour lekar logo ke Kam karvata hu,ek party Kam hone ke bad payment nahi Kar rhi hai kya Karu?

    ReplyDelete
  7. जब आपने कार्य शुरू किया तो उससे पहले आपके और उस व्यक्ति के बीच क्या अग्रीमेंट हुआ ?

    ReplyDelete
  8. सर मैने लेबर कोर्ट मे कैस कर दिया है लेकिन मैने समान वेतन व समान कार्य तथा नियमित करने के लिए केस किया है उसके सम्बन्ध मे मुझे स्टेटमेन्ट आॅफ क्लेम बनाना है वह कैसे तैयार करू मुझे मार्गदर्शन दिजिये मुझे समान वेतन का समान कार्य के सम्बन्ध मे कौन-कौन से कानून है तथा यह नियम कब लागू किया गया था इस नियम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी चाहिए

    ReplyDelete
  9. Sir yadi koi vyakti kisi wholesale market me 26 years se ek dukan par nokri kar raha he lekin uske pas kisi bhi prakar ka likhit sakshy nahi he or wo apna final hisab karana chahta he parantu dukandar us mahine ki salary ke alawa or kisi bhi prakar ka antim hisab karne se mana kar deta he to is stithi me kya karna chahiye.pleas reply jaroor kare kisi ki jindgi or mot ka sawal he🙏😢

    ReplyDelete
  10. Sir mera aapse yh nivedan h ki agar kisi karmchari k 5 saal pure ho jate h or fir use 5 saal pure hone k 1 mahine baad bina kisi glti k achanak hi nikal diya jata h to ese m kya kre .......sir plz btaiye lya jiya jaye.🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. निकालने का कोई कारण तो बताया होगा ?

      Delete
  11. Sir Mera sellary 14000 hai hai aur sir January me 31 parsete hai 115 over time hai Mera malik 94 ganta ka over time ka Paisa Dena chahita hai aur 26 parsete ka Paisa Dena chahita hai aur over time ka Paisa 9025 ke hisab se Dena chahita hai Kya karu Sir Main Aap batao

    ReplyDelete
  12. Sir hamari company ke kai logo ne milkar company pe salary na dene ka case kiya company ko notice bhi mila ki 5 din mai salary report labour department ko send kare abhi tak hamari salary nahi aayi aur company owner me company staff se likhwa liya ki hamane report nahi ki per mere pass un staff ko all datiles hai jismai ye pata chalta hai ki report sab ne ki ab mai kya karu

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने वकील से बात करे जिंसने मुकदमा दायर किया था ।

      Delete
    2. Aap har problem ke solution me to public ki advocate se baat karne me liye bol rahe ho agar aap advocate ho to Sabi questions ka answer do
      Nahi to is site se khud ko logout kro or kisi senio advocate ko yaha per aane ka mouka do

      Delete
    3. अपना परिचय दो पहले ?
      जिस कमेंट पर कमेंट किए हो उसको पढ़ो ? मैंने क्यो कहाँ की अपने वकील से बात करो । वो इसलिए की केस जो पहले से लड़ रहा है उसको उस केस के बारे मे अच्छे से मालूम होगा और इस मामले मे मुकदमा पहले से चल रहा है । ऐसे मे मुकदमे से संबन्धित दस्तावेजों को देखे बिना पूरा मामला जाने बिना अधूरी सलाह नहीं देता ।

      Delete
  13. sir company ne mujhe bina notice diye terminate kar diya aur meri salary or one month ka notice ke salary de rahe.par job me nahi rakh rahe wo kehte hai full oe finel me sing karo aur age joi karwai na karo.ab bataye mai kya karo

    ReplyDelete
  14. GOVERNMENT DEARTMENT ME EX POST FACTO APROUAL CONTRACT ME HAI KYA

    ReplyDelete
  15. लोक डाउन मे स्कूल सेलरी नहीं दे रहा ओर आगे भी मना कर रहा है किया करे केस कर सकते है

    ReplyDelete
  16. sir me dtdc me job karta hoon mera 26 march ko march mahina ka saalry pura aaya tha lekin uske april mahine ke nahi aaya hai jabki mere sath me job karne walo ka april month ka pura salary aa gya h lekin mere puchen pe HR ki team and meeri reporter meri help nhi kar rahe hai to me kya karun

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप लिखित मे अपनी बात को एचआर से कहे यदि फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो अपनी कंपनी हैड को लिखित मे शिकायत करे ।

      Delete
  17. Namaste Sir,
    Mujhe company wale Pressurize kar rahe hai ki resign dedo bina kisi meri galti ke aur maine uska reason pucha to bol rahe hai ki Lockdown ki wajah se company ke pass fund nahi hai tumhari sallary dene ke liye,maine bola ki mai resign nahi karunga to bol rahe hai ki fir aapko terminate kiya jayegaa to maine bolaa ki koi reason batao meri galti kya hai mujhe without intimation ke aap nahi terminate kar sakte ho to bol rahe hai ki aapke pass 2 option hai ek to resing dedo yaa fir terminate kar denge .
    Ab mai kyaa karu?

    ReplyDelete
    Replies
    1. कंपनी को पूर्ण अधिकार है कि वह किसी कर्मचारी को कार्य पर रख सकता है और निकाल भी सकता है । यहाँ पर कंपनी ने आपको कारण बताया है ।

      Delete
  18. Sir mene March maha me Seles officer joining Kiya or 24 /3 Ko lockdown ho hogay or mujhe mere office se lockdown me koi working notification nhi Mili or Mera probation period 90days ka chal Raha tha lockdown me Mene H.R. head se phone or bat Kari to usne bhi Kam band he bola. fir bhi mujhe mere salary nhi di or bola ki Apne target pura bhi Kiya.pls madad kare me kya Karu.

    ReplyDelete
  19. Sir mere Papa aklera nagar palika me nakedar ki post par the vo 1999ritayar huve sir unki joining 1962 ki thi par unko 37yers sarvis ki par sir 1962se1979 Yani. Panchayat taim 17yars years ka bhuktan nahi huva sir mughe is ka samadha bataye

    ReplyDelete
  20. सर मेने एक फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करा था अपनी लेवर के साथ उस फैक्ट्री का मालिक जिन रेटो में माल तैयार करने की बात थी उन रेट्टो पर रुपए नहीं दे रहा लेवर का पैसा भी पूरा नी हो पा रहा पुलिस में सिकयत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं करा एसएसपी के पास सीकयत दर्ज कराई जब भी कोई करोबाई नहीं हुई हमारे पास सारे सबूत हैं जिन रिटो पर बात हुई थी उसपर फैक्ट्री के मालिक के हास्ताचर भी हैं लेवर बोहोत जादा परेशान है लेवर कोर्ट में केस करने के बाद कितना समय लगता है केस निबटने में

    ReplyDelete
  21. लेबर कोर्ट में केस करने के बाद कितना समय लगता है केस खत्म होने में

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mene kes 2019 me kiya ta lekin abtak. Kuch nay hiwa

      Delete
    2. केस जिस वकील से करवाया उससे जानकारी प्राप्त करो ।

      Delete
  22. I am working in Sales Department in MNC and my 2018 Expense amount 4 Lacks pending for settlement due to late submission, can i apply in Court ...
    Please suggest

    ReplyDelete
  23. Sir maie pichhale 3 साल uphssp द्वारा gov हॉस्पिटल maie इलेक्ट्रीशियन के पद पर karya kar रहा हूँ 01 oct 2019 से usi हॉस्पिटल mein cms aadi के mokhik nirdeshanusar karya कर रहे है हम logo को 10 mahine हो gaye अभी तक कोई sallry नहीं mila है अब हम किया करे kuchh Bataye sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस संबंध मे सीएमएस को लिखित मे प्रार्थना पत्र दिया ?

      Delete
  24. Please tell me labour agreement kaise bnaye ????

    ReplyDelete
  25. Sir मै gr infra project LTD कम्पनी में काम करता था वांहा के मैनेजर ने मुझे काम से निकाल दिया है गलती छोटी सी है कि मेरा से बोला गया कि तुम फावड़ा लेकर रेत ko hopad me dalo दोपहर का टाइम था मिलर में लोड करना है आदमी उतना माल कहा तक खींच सकता है मै ने मना कर दिया तो नौकरी से निकाल दिया लॉकडाउन में मै अपने घर नहीं जा सकता हूं तो क्या किया जाए

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपनी कंपनी के उच्च अधिकारी से इसकी शिकायत करो ।

      Delete
  26. सर मैंने मई 2020 में लेबर कोर्ट में एक केस दर्ज करवाया थालेबर कोर्ट में जितनी भी तरीके डाली लेवर इंस्पेक्टर ने में उन पर गया लेकिन मिल मालिक नहीं आया अब मैं क्या करूं सर मिल मालिक ना तो दिखा दे रहा है और ना ही फोन उठा रहा है और फैक्टरी में जाते हैं तो फैक्ट्री ठेके पर दे रखी है उसने जी अब बताओ सर जी हम क्या करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. लेबर कोर्ट मे जिस अधिवक्ता से वाद दायर करवाया है, उससे पुंछा ?

      Delete
  27. Labour court me agr worker 3 baar na phuche to case khtm ho jaata h kya ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने वकील से संपर्क करे किसी अन्य व्यक्ति की बातों पर ध्यान न दे ।

      Delete
  28. सर हमे साप्ताहिक अवकाश नही मिल रहा है और हमारा अदिकारी बोलता है में नही दूंगा तुम्हे साप्ताहिक अवकाश ओर खुद अवकास रखता है

    ReplyDelete
  29. Sir Mera ek company me theka chal
    Raha tha manpower ka aur bo six month me toot gya ab us company me Mera 7lac RS hai aur bo company ka MD bol Raha Mai nahi dunga Jo karna h karlo mere pas us company me Jo Paisa FASA h uske original bill bhi hai Mai us pr Leah karna chahata ho to Mai sab se pahle kaha fir karu

    ReplyDelete
  30. Sir mainey nagar palika parisad main ek saal.apprintice kiya .betan mila.par mujhko janhit main tubell opretor ka seva liya .ek saal .ab mujhko kya karna hai

    ReplyDelete
  31. Sir g main company me ek r.o operator ki job karte or company ne mujhe contractor ke antargat dikhaya h ab mujhe kya krna chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको ये कैसे मालूम हुआ ?

      Delete
  32. कैसे साबित करोगे ?

    ReplyDelete
  33. सर हमारी कंपनी में 600 कर्मचारियों का वेतन 15 महीनों से नही मिला है और न ही प्रशाशन कुछ कर रहा है और न ही पुलिस तो आप मार्गदर्शन करें.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्रम न्यायालय मे वाद दायर करो ।

      Delete
  34. Lockdown me school wale teachers ko join nahi karwaye aur na hi salary di hai teachers kya kare

    ReplyDelete
  35. सरजी कोई कर्मचारी किसी भी विभाग मे चतुर्थ श्रेणी मे दस पंद्रह सालो से कार्यरत है कभी अधिकारी के अंडर मे फिर ठेकेदार के अंडर और फिर अब आउटसोर्सिंग कम्पनी के अंडर मे उसी विभाग मे पिछले दस सालो से अबतक का अपने पुरे कार्यो का रेकार्ड साक्ष्य भी है तो क्या उनकी नौकरी पक्की पर्मानेंट सरकारी हो सकती है क्या सरजी कृपया बताने की किरपा करे🙏

    ReplyDelete
  36. यदि कोई एग्रीमेंट या नियुक्ति पत्र ना हो क्या लेबर कोर्ट नहीं जाया जा सकता ????

    ReplyDelete
    Replies
    1. जाकर कैसे साबित करेंगे कि आप वहाँ काम करते है या थे ?

      Delete
  37. Main ek private school mein accountant hu. Meri salary 30000 hai aur pichle 3 saalo see mujhe salary nahi mili hai. Maine labour court me case it's Jo main Jeet gayi .lekin management ne mujhe pay nahi ki aur labour court ke decision or stay lia aur civil court mein case daalkar ye objection kia ki main labour court mein case nhi daal skti thi.kya main legally labour court mein case daal sakti this. Please agar koi section ho to bataye

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्टे ऑर्डर में क्या लिखा है ?

      Delete
  38. माननीय,
    मेरा नाम सूरज सोनी है । मैं दिल्ली चांदनी चौक में accountant पद पर कार्यरत था । मैने मेरे मालिक का नाम अनुज राजपाल है। मैने जनवरी में ही नौकरी छोड़ने की बात की थी लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया की आपको मार्च तक रुकना पड़ेगा । मैने उस बात को मान कर काम को जारी रखा फिर मैने उन्हे फिर से नौकरी छोड़ने के लिए कहा क्योंकि महोदय उनकी वजह से मेरा बहुत समय का नुकसान हुआ मैं और बर्दास्त नही कर सकता था उन्होंने अलग जगह की नौकरी का झांसा देकर पूरे एक साल तक काम करवाया उसका उन्होंने कुछ नही दिया और मैंने पूरी पूरी रात काम करके दिया। महोदय मैं 15 अप्रैल 2021 को मै छुट्टी लेकर घर आ गया । मेरा तनख्वाह का समय 14 तारीख को होता है ।मैने उन्हे 15 दिन पहले ही बोल दिया था की मुझे अपने गांव जाना है 10 दिन के लिए । उन्होंने बोला था की आप जाओ मैं सैलरी कर दूंगा महोदय उन्होंने आधी सैलरी की आधी नही की और ज्वाइन के टाइम का भी 10दिन होता है अब वो मुझे फोन करके बोल रहे आप नौकरी से निकल चुके हो आपका रिकॉर्ड ऑफिस में है वो मैं देख कर दूंगा महोदय जब मैंने पहले बता दिया था जाने के बारे में तब उन्होंने के नही किया अब लॉकडाउन का बहाना ले रहे है । कृपया आप हमारी सहयता करिए।।

    ReplyDelete
  39. नौकरी पर लगने के साक्ष्य है ?
    जो रिकॉर्ड आपका ऑफिस मे है बोल रहे है उस रिकॉर्ड की कॉपी लो ?
    लीगल नोटिस भेजवा दो फिर भी न माने तो श्रम न्यायालय मे मुकदमा दायर करो ।

    ReplyDelete
  40. Sir namaskar, mera ek prashn hai ki koi sarkari karmchaari apna personal mobile phone kaaryaly k samay k alawa bhi chalu rakhne k liye ya uthane k liye badhy hota hai kya?

    ReplyDelete
  41. Sir mai aik privet coaching chalata hu avam bahut sare bachhon ki fees unke parents dwara pay hi nahi ki ja rahi hai pichhale 2 sal se main bahut hi pareshani mai chal raha hu koi uchit salah digiye.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी अपनी कोचिंग के कुछ नियम होंगे ?

      Delete
  42. Siray Pravite bank may job karta mara managet muja torched kar raha bar bar or nokri say nikalana kay leya har baat kay pecha kar raha mana hr ko be bola par tab say or jayda parasan kar raha may kay karu

    ReplyDelete
    Replies
    1. परेशान कर रहा है तो इसके संबंध मे थाने मे एक शिकायत दे दो ।

      Delete
  43. Sir namaskar agar koi limited company owner ke dwara band ki jaati hai toh woh kis hisab se hamara hisab karte hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप उस कंपनी मे क्या हो ? कंपनी के बंद होने के कारण क्या है ?

      Delete
  44. नमस्कार..sir.में पिछले 13 साल से एक restaurant में काम कर रहा हु पिछली (30 जुलाई)साल घर में अति आवश्यक कार्य होने के कारण owner को बोल कर के छुट्टी में घर गया था फिर पीछे फोन करके आने के लिए बोल तो sir बोल रहे है की कोरोना time में business बहुत कम चल रहा में payment नहीं दे सकती ऐसा झुठ बोल कर नाही तो मेरे को काम पर बुला रही हैं और नाही मेरा ग्रेट्यूटी दे रही हैं sir में राजस्थान से हु और work place Bangalore हैं बड़ी मुसीबत में हु sir.please कोई सुझाव देने की कृपा करें

    ReplyDelete
  45. सर मैं रजनीश कुमार गौतम राजेश मैं लखनऊ वडाली खेड़ा लखनऊ कानपुर रोड का स्थान पर अरमान अली नामक पेंटिंग ठेकेदार के साथ पिछले 2 साल से काम करता हूं जहां पर मेरा पैसा 28 सितंबर 2020 से 2 अक्टूबर 2021 तक का हिसाब नहीं किया गया मैं इसकी सूचना मैंने नजदीकी थाना सरोजिनी नगर लखनऊ में की थी लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ सर आप बताइए हम क्या करें हम सर गरीब आदमी हैं हम बाहर से शहर में कमाने के लिए आते हैं और ठेकेदार लोग ऐसा करते हैं अब बताएं हम क्या करें आपसे विनती है प्लीज बताएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. एसपी को लिखित शिकायत करो ।

      Delete
  46. NAMASKAAR SIR,MAINE EK LTD.COMPANY ME 16 SAAL AS AN TELEOPERATER KAAM KIYA .KUCHH SAMAY BAAD MERI BOSS NE MULTITASKING KAAM DENE SHURU KAR DIYE JAISE HOUSEKEEPING SUPERVISER AND THERS.USS KE BAAD MENTALLY TORTURE ETC. IT CELL NE JO ACCOUNT UNKA CEASE KIYA USS KA CHECK MUJHE DIYA OR BOUNCE HONE PAR KAHA KI MERI GALTI HE OR JOB SE NIKAL DIYA .ABHI MAINE RISIGN BHI MAIL KAR DIYA HE HR KO .MADAM PHONE NAHI UTHA RAHI NA HI WHATSAPP MESSAGE KA KOI JAWAB DE RAHI HE .SHE DIDN'T CLEARED MY DUES. KIYA KARNA CHAHIYE PLEASE LET ME KNOW.

    ReplyDelete
    Replies
    1. थाने मे रिपोर्ट करो ।

      Delete
  47. Rc jaari hone ke baad aapsi compromise ho gya kesh kaise band hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुलह सम्झौता न्यायालय के समक्ष करो ।

      Delete
  48. Sir mai ik private limited company me Kam krta hu humko vha pe koi leave nhi di jati or 30din hi kam liya jatabjha Tak ki 15 August ki b chuti nhi hai

    ReplyDelete
  49. जिलाधिकारी को शिकायत करो ।

    ReplyDelete
  50. Namaskar sir Mere Nam se shram nyayalay ka samans aaya hai jise shram nirikshak ke dwara shram kalyan nidhi adhiniyam 1982 ki dhara 31 ke antargat pariwad pesh kiya hai . Kya mujhe pahle jakar baat karna chahiye aur smajhana chahiye ki shidhe peshi me jana chahiye kripya margdarshan kare.

    ReplyDelete
  51. समन मे जिस न्यायालय मे जिस तिथि को हाजिर होने की सूचना मिली है उस तिथि को अपने अधिवक्ता के साथ पेश हो ।

    ReplyDelete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.