lawyerguruji

गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है इंश्योरेंस क्लेम कैसे करे और इंश्योरेंस क्लेम से सम्बंधित सवाल जवाब ? Insurance claim

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोस्तों,
आज के इस लेख में आप सभी को " Insurance Claim" से सम्बंधित आपके मन में उठने वाले हर एक सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।
 सवालो के जवाब जानने से पहले insurance claim के कुछ महत्वपूर्ण  बिन्दुओ पर एक बार नजर दाल लेते है जिससे आप सभी को insurance claim के बारे में समझने में आसानी होगी। 


Insurance Claim होता क्या है ?
Insurance  claim के बारे में हम आपको बहुत ही सरलता से समझाने जा रहे। हम आप सभी जब भी कोई नया वाहन लेते है या second hand वाहन लेते है , तो उस वाहन का insurance अपने नाम पर करवाते है। इंश्योरेंस  करवाते समय हम आप सभी इंश्योरेंस की एक निश्चित राशि देते है इंश्योरेंस  पेपर पर इंश्योरेंस करवाने की तिथि और आपके वाहन का इंश्योरेंस कब समाप्त हो रहा है दोनों तिथि लिखी होती है।

मुख्य बात यह है कि इंश्योरेंस हम आप करवाते है की यदि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उस दुर्घटना में हुई क्षति की भरपाई हो सके।

Insurance claim कैसे करे , और insurance claim से सम्बंधित सवाल जवाब।

इंश्योरेंस क्लेम से सम्बंधित आपके सवाल मेरे जवाब। 

1. गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है क्लेम कैसे करे ?
  1. जब भी आपकी की गाड़ी का एक्सीडेंट दूसरी गाड़ी की टक्कर से हो तो, आपको सबसे पहले एक्सीडेंट होने वाले स्थान से नजदीकी पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवानी होगी। यदि एक्सीडेंट में आप ऐसी हालत में नहीं है कि नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा सके तो एक्सीडेंट की सूचना फ़ोन कर पुलिस को दे और प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस को भी कॉल करे। 
  2. प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाने के बाद तुरंत अपने इंश्योरेंस कंपनी को सूचित कर एक्सीडेंट की सम्पूर्ण जानकारी दे। 
  3. इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भेजा गया एक सर्वेयर उस दुर्घटना में ग्रस्त गाड़ी का एक्सीडेंटल डैमेज रिपोर्ट बनाता है। 
  4. यह एक्सीडेंटल डैमेज रिपोर्ट इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर के पास जाती है और वह इंश्योरेंस के नियम और शर्तो के आधार पर क्लेम पास करता है। 
2. वाहन इंश्योरेंस के नियम व् शर्ते क्या होती है ?
कुछ मुख्य नियम व् शर्तो के बारे में जानते है। 
  1. वाहन का बीमित होना अति आवश्यक होना चाहिए। 
  2. वाहन चलाने वाले के पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
  3. वाहन चलाने वाले की उम्र किसी भी हालत में 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 
  4. बीमित वाहन का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, और परमिट होना चाहिए। 
  5. वाहन चालन वाहन परमिट में दी गयी सिमा में ही होना चाहिए। 
3. वाहन इंश्योरेंस क्लेम कब नहीं कर सकते ?

  1. वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन को चलाना। 
  2. वाहन चालक की उम्र 18 वर्ष से कम है। 
  3. वाहन का पंजीकरण, फिटनेस और परमिट नहीं है। 
  4. वाहन का चालन वाहन परमिट में दी गयी सिमा का उल्लंघन होना। 
  5. वाहन चालक का नशे में होना। 
  6. वाहन का एक्सीडेंट वाहन चालक की गलती से हुआ हो। 
  7. और भी अन्य ऐसी दशा जो इंश्योरेंस की नियम व् शर्तो का उल्लंघन कर रही हो। 
4. वाहन की बीमा पॉलिसी खो गयी है तो क्लेम कर सकते है ?
हाँ, आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी को वाहन बीमा पॉलिसी के खो जाने की एक लिखित सूचना देकर एक नई डुप्लीकेट इंश्योरेंस पॉलिसी मामूली सा शुल्क देकर ले सकते है। यहाँ ध्यान देने वाली एक बात यह है की इंश्योरेंस वैध होना चाहिए। 
इंश्योरेंस क्लेम से सम्बंधित किसी भी सवाल के जवाब के लिए कमेंट कर पूछ सकते है। 

34 comments:

  1. agar car accident karke distance ghadichok Waka bhag hate to FRI KASEY KARENGE
    To Kiya is esthiti me hamhe claim nahi milega
    YA car kisi PED ya diwar me takra jayegi to claim
    Nahi milega

    ReplyDelete
  2. अपने क्षेत्र के थाने में जा कर fir दर्ज करा दे।
    मोटर वाहन बीमा दो प्रकार के होते है ।
    एक third party।
    दूसरा comprehensive ।
    यदि आपकी कार का Third party बीमा है, तो आपके द्वारा कार में हुए नुक़सान का कोई क्लैम नहि मिलेगा।
    यदि comprehensive बीमा पॉलिसी है तो मिलेगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir Meri gadi Ka Kuch samay phle accident ho Gaya that uski spot survey riport nahi Mili or jisne spot survey ki thi uska mobail number off at h or company Bata nahi Rahi h h Mera clim bich m fasa hua h m Kya karu pllllll

      Delete
    2. स्पॉट सर्वे करने वाला कौन था ?

      Delete
  3. आज 24.01.2020 मे मेरी गाडी का ऐक्सीडेंट हो गया है मेरे आगे जाने बाली गाडी ने अचानक विरेक मार लिये ओर मेरी गाडी उससे टकरा गई मेरे पास comprehensive बीमा है बीमा मार्च 2020 में समाप्त होगा रात हो गई थी इसलिये मेने कोई रिपोर्ट नही लिख बाई है plz आप बताईये की मुझे किया करना चाहिये

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक एफ़आईआर दर्ज करा कर अपनी बीमा कम्पनी को क्लैम के लिए बोलें।

      Delete
    2. Thaird patry me gadi chori ka kya mil sakta h

      Delete
    3. नहीं, अधिक जानकारी के लिए अपनी बीमा कंपनी से पूछे।

      Delete
  4. agar gaadi dost k pita k naam ho aur ,pita ab jeevit na ho ,,aur dost ki gaadi ki abhi 5 kisht bach rhi ho ,,aur wo gaadi khud disbalance hone se accident ho jaaye ,,to iska claim kaise lenge

    ReplyDelete
    Replies
    1. खुद कैसे गाड़ी dis-balance हो गयी ?

      Delete
  5. सर कोई वाहन अगर मवेसी से टकड़ा जाय तो वाहन के छतिग्रस्त हो गया पर चालक को मामूली चोट आई हो तो क्या वाहन रिपेयर का क्लेम मिलेगा जबकि इंश्योरेंस कंपरहेंसिव हो मार्ग दर्शन करे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अगर बीमा पॉलिसी स्वयं से हुई क्षति कवर करती है, तो आप क्षतिपूर्ति का दावा कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए अपनी बीमा कंपनी को सूचित करे ।

      Delete
  6. Sar hamari bike maveshi bachane ke chakkar me accident ho gya gadi ko nuksan ho gya uska kleim kaise Hogan

    ReplyDelete
    Replies
    1. बीमा पॉलिसी देखों कौन सी है ।

      Delete
    2. सर मैंने नई गाड़ी खरीदी उस पर 3 साल थर्ड पार्टी और कंप्रिहेंसिव पॉलिसी ली लॉक डाउन की वजह से कंप्रिहेंसिव पॉलिसी लेट हो गई 40 से 45 दिन अब मुझे पॉलिसी रिन्यू कराने की है पर उसमें थर्ड पार्टी और कंप्रिहेंसिव में 40 से 45 दिन का गैप है वह कैसे पॉलिसी रेनू होगी होगी और भविष्य में थर्ड पार्टी 40 से 45 दिन का गैप रहेगा मुझे इस साल थर्ड पार्टी पूरी लेनी पड़ेगी कोई दिक्कत तो नहीं आएगी

      Delete
  7. सर मेरी गाड़ी कल मवेसी से टकरा गयी और मेरी गाड़ी को बहुत नुकसान हुआ है इसका क्लैम कैसे होगा

    ReplyDelete
  8. बीमा पॉलिसी की जांच करे कौन सी है, क्या क्लैम मिलेगा इसके लिए अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करे ।

    ReplyDelete
  9. Sir mere bhai ne apne driving licence k liye apply kr diya hai or uska assistant ho gya hai to hum cleam kr sakte hai kya

    ReplyDelete
  10. Sir mere bhai ke ke death bike durghatna me ho gaye h or sare daqumenat ok h f.i.r bhe karva de h ab kya karu

    ReplyDelete
    Replies
    1. अधिवक्ता से मिलो मोटर ऐक्सिडेंट क्लेम त्रिबुनल न्यायालय में क्षतिपूर्ति का दावा दायर करो ।

      Delete
  11. अब जो कार्यवाही हो उसे देखो ।

    ReplyDelete
  12. अभी कोई नोटिस आयी ?

    ReplyDelete
  13. कोई कार्यवाही हो तो बताना ?

    ReplyDelete
  14. गाड़ी मालिक कौन है ?

    ReplyDelete
  15. तुम्हें क्या दिक्कत आ रही है ?

    ReplyDelete
  16. Meri bike ka accident ho gaya ab koya kru clame la

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाहन का दुर्घटना कैसे हुई ?

      Delete
  17. Sir meri private car palti hone ki wajah se ek jan ki death hui to use insurance company kitna claim de sakti hai samne koi gadi nahi thi.pa to unnamed person main cover hota kya third party main

    ReplyDelete
  18. Sir kya lerner licence se gadi accident ka claim kiya ja sakta ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. दुर्घटना कैसे हुई, क्षति किसको हुई, क्या इन्शुरेंस पॉलिसी वैध है और कौन सी है ?

      Delete
  19. सर जहां से बाइक खरीदी है वही से क्लेम होगा
    अगर हम किसी दूसरे हीरो एजेंसी से क्लेम लेना चाहे तो मिल जायेगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्लेम के लिए पहले पुलिस रिपोर्ट करो फिर बीमा कंपनी को सूचित करो ।

      Delete
  20. थाने मे रिपोर्ट करो ।

    ReplyDelete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.