www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में आप सभी को खास कर हाल ही विधि की परीक्षा पास कर आए नए अधिवक्ताओ को यह बताने जा रहा हु कि " जमानत के लिए 437A Form No. 45 SURETY BOND" कैसे भरा जाता है।
जमानत के लिए तीन फॉर्म भरने होते है,
- श्योरिटी बॉन्ड।
- शपथ पत्र।
- पर्सनल बॉन्ड
श्योरिटी बॉन्ड।
ऊपर दिखाई दे रहे फॉर्म में आपको जो भरना है में एक एक कर के बताने जा रहा हु।
फॉर्म के राइट साइड ऊपर में लिखा है।
Case(crime) NO. यहाँ पर आपको अपनी फाइल में लिखे केस नंबर को लिखना है।
U.S :- यहाँ पर आपको उस धारा को लिखना है जिसके अंतर्गत अभियुक्त दोषी पाया गया है।
P.S. :- यह पर आपको उस पुलिस स्टेशन का नाम लिखना है।
Versus :- यहाँ पर आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसके नाम से मुकदमा चल रहा है।
We 1 :- यहाँ आपको जमानती का नाम लिखना है। S/O :- यहां पर जमानती के पिता का नाम लिखना है. R/O :- यहाँ पर जमानती के निवास स्थान का पता। P/S :- यह पुलिस स्टेशन का नाम। Disst. :- यह पर जिले का नाम।
यह लिखने के बाद
उस व्यक्ति का नाम जिसकी जमानत लेनी है। S/O :- जिस व्यक्ति की जमानत लेनी है उस व्यक्ति पिता का नाम। R/O:- जिस व्यक्ति की जमानत लेनी है उस व्यक्ति के निवास स्थान का पता। P/S :- थाने का नाम। Disst. :- जिले का नाम जहा अभियुक्त का निवास स्थान है।
that the shall attend court :- न्यायालय का नाम जहा केस की पैरवी हो रही है।
Name :- अभियुक्त का नाम जिसकी जमानत लेनी है।
थाने का नाम , न्यायालय का नाम।
Date :
Signature:
नोट: यह सब जानकारी आपको फाइल के आधार पर भरनी होती है।
...........................................................................................................................................................
शपथ पत्र।
न्यायालय श्रीमान :- न्यायालय का नाम।
..........................................................अभियोग :-
बनाम
..........................................................अभियुक्त :-
धारा :- वे धाराएं जो अभियुक्त पर लगी है।
मैं जमींदार :- जमानती का नाम। पुत्र :- जमानती के पिता का नाम।
निवासी :- जमानती का निवास स्थान। थाना :- जमानती के निवास स्थान में लगने वाले थाने का नाम।
जिला :- जमानती के जिले का नाम।
शपथ पूर्वक बयान करता हु कि अभियुक्त :- उसका अभियुक्त का नाम जिसकी जमानत लेनी है।
में मुब्लिक :- जमानत की राशि रु का जमींदार हु।
नोट : यह सारी जानकारी आपको फाइल के अनुसार ही भरनी होगी।
................................................................................................................................................................
पर्सनल बांड।
case (crime) no.:-
U.S. :-
P.S. :-
IN the court of the .:- न्यायालय का नाम।
state vs उस पक्ष का नाम जिसके खिलाफ मुकदमा है।
I :- अभियुक्त का नाम जिसकी जमानत लेनी है। S/o;- अभियुक्त जिसकी जमानत लेनी है उसके पिता का नाम।
R/o :- अभियुक्त का निवास स्थान। P/o:-
P/S:- थाने का नाम। Dist.:- जिले का नाम।
having been brought court ;- न्यायालय का नाम।
charged with offence of :- वे धाराएं जिनके आधार पर अभियुक्त जेल में बंद है।
I :- अभियुक्त का नाम। (name) अभियुक्त का निवासस्थान Place
in charge of :थाने का नाम। police station
court of :- न्यायालय का नाम।
offence of :- वे धाराएं जिनके आधार पर अभियुक्त जेल में बंद है।
नोट :- यह सारी जानकारी आपको फाइल के आधार पर भरनी होगी।
Nice
ReplyDeleteThanks mintu ji keep visiting .
Delete