नमस्कार दोस्तों,
- मल्टीनेशनल कम्पनियो की एक महत्वपूर्ण विशेषताए यह है की इनमे प्रमुख निर्णय पुरे देश के सन्दर्भ जाते है,
- ये मल्टीनेशनल कंपनियां वस्तुओ का उत्पादन करती है और विभिन्न प्रकार की सेवाएं भी देती है, जैसे :- टेक्निकल सेवाएं , मार्केटिंग सेवाएं , एक्सपोर्ट सेवाएं , इंजीनियरिंग सेवाएं , और कैपिटल सेवाएं,
- ये कम्पनियो अधिकतम लाभ प्राप्ति के उद्देश्य से ही कार्य करती है,
- ये कम्पनियाँ इस बात की चिंता नहीं करती की इनकी क्रियाओं की प्रतिक्रया उन देशो पर क्या होगी जहा पर ये कार्य करती है,
- ये कम्पनियाँ अलग अलग देशो में अलग अलग प्रकार की अधीनस्थ संथाओ के माध्यम से काम करती है,
- अल्पविकसित देशो में ये अपने ये कम्पनियाँ अपने पूर्ण स्वामित्व वाले अपने नियंत्रित निगमों या कंपनियों के माध्यम से काम करती है,
- इनके नियंत्रण वाली कम्पनियाँ दूसरे देशो की कंपनियों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम स्थापित कर सकती है,
- कई देशो की कंपनियों के साथ अलग अलग समझौते भी कर सकती है,
- यदि इन कंपनियों को नुकसान होता है या ऐसी परिस्थतियाँ आती है जिसमे ऐसा लगता है की कंपनी को लाभ नहीं हो रहा है या कंपनी अपने कार्य को आगे जारी नहीं, तो ये अपने काम को समेटकर वापस भी चली जाती है,
- मल्टीनेशनल कंपनियों का उत्पादन और निवेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होता है, इसलिए ये कम्पनियाँ अंतर्राष्ट्रीय एकाधिकार एवं विश्व स्तर पर आर्थिक शक्ति के केन्द्रीकरण की प्रतीक होती है,
- मल्टीनेशनल कम्पनियाँ सभी विकसित देशो में पायी जाती है,
- संयुक्त राष्ट्रीय अमेरिका में इन मल्टीनेशनल कम्पनिओं की संख्या अधिक है।
Pzl example to MNC company
ReplyDeleteMnc company like Apple, microsoft, IBM, Tata group, Nestle, coca cola......
DeleteNAZIR AHMAD s:o sultan AHMAD
ReplyDeleteI like this company a lot
ReplyDeleteI like this post.
ReplyDeleteI agree with you.
ReplyDelete