lawyerguruji

एंटीरैगिंग शपथपत्र फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे सम्पूर्ण प्रक्रिया step by step full guide

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को " एंटीरैगिंग शपथपत्र फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे इसके बारे में सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाला हु। 
.

Anti Ragging afidavit form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging affidavit form)

क्या एंटी रैगिंग फॉर्म भरा जाना अनिवार्य है ?

1.विश्वविद्यालयों व् कॉलेज में होने वाले रैगिंग की घटना की रोकथाम व् निवारण के लिए एंटी रैगिंग शपथपत्र फॉर्म प्रत्येक शैक्षिक संस्था में पढ़ाई कर रहे छात्रों द्वारा या प्रवेश लेते समय हर एक प्रत्येक छात्रों द्वारा या उनके अभिवावकों द्वारा या उसने संरक्षक द्वारा यह एंटी रैगिंग शपथपत्र फॉर्म भरा जाना अनिवार्य होगा। यही फॉर्म पढ़ाई के हर एक सेमेस्टर व् वार्षिक परीक्षा पास कर अलगे समेस्टर व् वार्षिक में प्रवेश लेने पर जमा किया जायेगा। रैगिंग फॉर्म विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - UGC के विनियम और दिशानिर्देश के अंतर्गत आता है।   

2. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार छात्रों की जानकारी इन शपथपत्र द्वारा इक्कठा की जानी चाहिए और केंद्रीय स्थान में इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर की जानी चाहिए। 

ऑनलाइन एंटी रैगिंग शपथपत्र फॉर्म कैसे भरे स्टेप बाय स्टेप फुल गाइड ?

1. वेबसाइट पर जाये। 
विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों व् प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को स्वयं या उनके अभिवावकों द्वारा एंटी रैगिंग शपथपत्र फॉर्म के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।  उसके लिए आवेदकों को एंटीरैगिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा - www.antiragging.in)click here to download your anti ragging undertaking form पर क्लिक करना होगा। 
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)


2. एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग पर क्लिक करे। 
एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे दी गयी जानकारी को आप एक बार अच्छी तरह से ध्यान से पढ़ ले।  फॉर्म के राइट साइड पर NEXT पर क्लिक करे एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे मांगी गयी जानकारी आवेदक को ध्यान से भरनी होगी।  

Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

1.छात्र से सम्बंधित जानकारी भरे। 
NEXT पर क्लिक करने पर आवेदक के सामने छात्र से सम्बंधित जानकारी भरने को एक फॉर्म दिखाई देगा जहां जानकारी ध्यान से भरी जानी होगी। 
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

 2अभिवावक या संरक्षक की जानकारी। 
छात्र सम्बंधित जानकारी के बाद छात्र के माता पिता या उसके संरक्षक की जानकारी ध्यान से भरी जानी होगी। 
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

 3.विश्वविद्यालय / कॉलेज की जानकारी भरे। 
छात्र जिस विश्वविद्यालय / कॉलेज में पढ़ रहा है या प्रवेश ले चूका है उस विश्वविद्यालय / कॉलेज की जानकारी ध्यान से भरे। 
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

4. कोर्स की जानकारी। 
छात्र से सम्बंधित कोर्स की जानाकरी ध्यान से यहाँ भरनी होगी। 

Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

 5.  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम और दिशानिर्देशों को सहमति देने के लिए सभी BOX को क्लिक करे। 

Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

 6. सहमति देने के बाद एक पॉपअप सन्देश कुछ इस प्रकार सा आएगा। जिसमे पंजीकरण सफलतापूर्वक हो गया है।  ईमेल में अंडरटेकिंग फॉर्म प्राप्त होने से पहले एक गोपनीय सर्वे फॉर्म भरना होगा।  जो की आपके सामने अपने आप खुलकर आएगा।
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

7. गोपनीय सर्वे भरे। 
गोपनीय सर्वे फॉर्म को ध्यान से पढ़े तब उसका सही जवाब दे। यहाँ गोपनीय सर्वे में पूछे गए सभी सवालों के जवाब हाँ या न में टिक कर देना होगा।
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

8.गोपनीय सर्वे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने पर एक पॉपअप सन्देश कुछ इस प्रकार सा दिखाई देगा। जो आपको  सूचित करेगा कि आपने अपना एंटी रैगिंग शपथपत्र फॉर्म पूरी तरह से भर लिया है। 
Anti Ragging form online kaise bhare. (How to Fill An Online Anti-Ragging form)

9 . एंटी रैगिंग शपथपत्र फॉर्म के सफलतापूर्वक भर जाने पर छात्र या अभिवावक या संरक्षक द्वारा दर्ज किये गए ईमेल पर प्राप्त होगा। 



2 comments:

  1. Form per "declared on" ki jga kya date bhare
    Or
    Verified at ki jga kya bhare

    ReplyDelete
    Replies
    1. लेख पुरा पढ़े सब समझ आ जाएगा ।

      Delete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.