www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि " साइबर स्टॉल्किंग /cyber stalking / ऑनलाइन पीछा करना क्या है और cyber stalking की सजा क्या है ?
साइबर स्टाकिंग यानी जरिये ऑनलाइन किसी का पीछा करना। इस साइबर स्टाकिंग का नाम सुन कर आपके मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे होंगे। ये सवाल निम्न हो सकते है जैसे कि :-
- cyber stalking / साइबर स्टाकिंग क्या ?
- cyber stalkker कौन हो सकते है ?
- cyber stalking के पीछे कारण क्या हो सकता है ?
- cyber stalking से कैसे बचे ?
- cyber stalking अपराध की सजा क्या है ?
अब हम एक- एक करके इन सभी सवालों के जवाब जानेंगे।
cyber stalking / साइबर स्टाकिंग क्या है ?
cyber stalking इन दो शब्दों को समझ लेने पर, साइबर स्टाकिंग क्या होती है, समझने में आसानी होगी।
साइबर - साइबर का अर्थ सामान्यतः कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मद्यम से जरिये इंटरनेट के ऑनलाइन उपयोगिता के अनुसार उपयोग करना। स्टाकिंग - स्टाकिंग का अर्थ सामान्यतः किसी व्यक्ति का चोरी छिपे हर जगह पीछा करना।
साइबर स्टाकिंग का अर्थ हुआ ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये किसी भी व्यक्ति का कम्पुटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन पीछा करना। साइबर स्टाकिंग में व्यक्ति फ़ोन कॉल, ईमेल या सोशल साइट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का पीछा करना है, जिसमे व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से मित्रता या बात करने के लिए जबरन सन्देश या जुड़ने के लिए REQUEST भेजी जाती है। इसमें व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य जान या अनजान व्यक्ति को परेशान करना, डराना - धमकाना, या किसी अन्य कारणों से।
Cyber Stalker कौन हो सकते है ?
Cyber Stalker सामान्यतः जानने वाले और अनजान व्यक्ति भी हो सकते है।
- ex लवर,
- तलाक शुदा,
- एक तरफा प्रेमी ,
- धोखा -धड़ी वाले,
- cyber stalker पीड़ित व्यक्ति प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप जानते है।
Cyber Stalking के पीछे कारण क्या हो सकते है ?
आज- कल cyber stalking होने के पीछे कारण कई हो सकते है, उनमे से निम्न प्रकार के ये हो सकते है :-
- बदले की भावना,
- परेशान व् तंग करने के लिए,
- जबरन मित्रता या बात करने के लिए,
- ब्लैक मेल करने के लिए ,
- तलाकशुदा पति द्वारा पूर्व पत्नी को परेशान व् तंग करना,
- एक्स लवर द्वारा अपनी प्रेमिका को परेशान व् तंग करना,
- अन्य कारण।
Cyber Stalking से कैसे बचा जाये ? Protection from Cyber stalking
Cyber Stalking से बचने के कई उपाय है जो आज आप जानेगें और अपने जानने वालो को भी इसकी जानकारी देंगे।
- किसी भी अनजान व्यक्ति की सोशल साइट पर आने वाली friend request को स्वीकार न करे, यदि आप गलती से स्वीकार कर भी लेते है, तो चाट न करे, यदि चाट भी कर लेते है, तो अपना मोबाइल नंबर, ईमेल न दे।
- ऐसे अनजान व्यक्ति की सोशल साइट पर friend request आने पर कोई प्रतिक्रिया न करे, ऐसे अनजान friend request को डिलीट कर दे।
- सोशल साइट पर किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी शेयर न करे।
- सोशल साइट पर प्राइवेसी लगा के रखे, ताकि आपके द्वारा पोस्ट किये जाने वाली फोटो केवल आपके जानने वाले ही देख पाए।
Cyber stalking अपराध के लिए सजा।
यदि कोई भी व्यक्ति cyber stalking जैसे अपराध को करते हुए पाया जाता है ,तो ऐसे व्यक्यि को ,भारतीय दंड संहिता 1860 , की धारा 354 घ की उपधार 2 के तहत दण्डित किया जायेगा।
- 3 वर्ष तक कारावास की सजा।
- आर्थिक दंड।
- 3 वर्ष तक कारावास की सजा या आर्थिक दंड दोनों।
- cyber stalking अपराध के दोहराने पर 5 वर्ष तक कारावास की सजा से दण्डित किया जायेगा और जुर्माने से भी दण्डित किया जायेगा।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।